आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. इंडियन बैंक एसोसिएशन के चेयरमैन कौन है?

(A) राजकिरण राय
(B) जी राजकिरन राय
(C) एके गोयल
(D) एस एस मल्लिकार्जुन राव

2. भारत की महारत्न कंपनियां कितनी है?

(A) 5 कंपनियां
(B) 11 कंपनियां
(C) 9 कंपनियां
(D) 10 कंपनियां

3. महारत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) 9 कंपनियों
(B) 10 कंपनियों
(D) 11 कंपनियों
(C) 12 कंपनियों

4. वर्तमान में महारत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) 08 कंपनियां
(B) 10 कंपनियां
(C) 11 कंपनियां
(D) 15 कंपनियां

5. भारत में महारत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) 8 कंपनियां
(B) 10 कंपनियां
(C) 12 कंपनियां
(D) 11 कंपनियां

6. महारत्न कंपनी किसे कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) ऊपर उठने वाले छोटे और मध्यम उद्यमों को
(B) सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उद्यमों को
(C) निजी क्षेत्र के प्रमुख उद्यमों को
(D) प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों को

7. आयकर फार्म-15सीए/15सीबी क्या है?
8. भिलाई स्टील प्लांट किसके अधीन है?

(A) टाटा कंपनी
(B) गेल
(C) भारतीय इस्पात प्राधिकरण
(D) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

9. सगुण भक्ति का अर्थ क्या है?
10. भारतमाला परियोजना किससे संबंधित है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) उत्तर और दक्षिण भारतीय नदियों को माला के आकार में परस्पर जोड़ना
(B) भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क
(C) भारत के सभी शहरों को रेलवे के माध्यम से जोड़ना
(D) भारत के सभी औद्योगिक केंद्रों को पाइपलाइन के माध्यम से जोडना

11. आधार कार्ड के जनक कौन है?

(A) नंदन नीलेकणी
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) कपिल सिब्बल
(D) जयराम रमेश

12. बीएसएनएल का मालिक कौन है?

(A) दिल्ली सरकार
(B) एयरटेल
(C) भारत सरकार
(D) रिलायंस

13. बीएसएनएल (BSNL) की स्थापना कब हुई?

(A) 5 सितंबर 2001
(B) 1 अप्रैल 1986
(C) 15 सितंबर 2000
(D) 7 जुलाई 1995

14. 2021 में भारत पर कितना कर्ज है?

(A) 453.5 अरब डॉलर
(B) 563.5 अरब डॉलर
(C) 653.5 अरब डॉलर
(D) 668.5 अरब डॉलर

15. भारत में लीड बैंक योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : उत्तराखंड समूह ग भर्ती 2020

(A) 1989
(B) 1969
(C) 1979
(D) 1959