आर्थिक

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्न उत्तर – प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं वाणिज्यिक घटनाक्रम एक महत्वपूर्ण विषय है, विशेषकर बैंक, यूपीएससी, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए। भारतीय अर्थव्यवस्था, मौद्रिक नीति, कृषि, पंचवर्षीय योजना, मिश्रित अर्थव्यवस्था, नवीनतम अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स पर आधारित अनेक तरह के प्रश्न यहां दिये जा रहे है जिससे आप अपडेट रहकर इंटरव्यू तक में सफलता पा सकते है।

1. अनुबंध खेती किसे कहते हैं?
2. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग क्या होती है?
3. कोयले से बिजली बनाने वाला पहला अरब देश कौन है?

(A) इराक
(B) कुवैत
(C) कतर
(D) संयुक्त अरब अमीरात

4. वर्ड ऑफ द ईयर 2020 किस शब्द को चुना गया?

(A) Lockdown
(B) Pandemic
(C) COVID-19
(D) Quarantine

5. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?

(A) कृषि मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(D) आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति

6. वर्तमान में सरकार कितनी फसलों पर MSP देती है?

(A) 12 फसलों पर
(B) 20 फसलों पर
(C) 22 फसलों पर
(D) 32 फसलों पर

7. मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) 140वां स्थान
(B) 101वां स्थान
(C) 111वां स्थान
(D) 129वां स्थान

8. एसोचैम (ASSOCHAM) के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) संदीप जजोदिया
(B) विनीत अग्रवाल
(C) निरंजन हीरानंदानी
(D) बालकृष्ण गोयनका

9. मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत का स्थान

(A) 120वां स्थान
(B) 130वां स्थान
(C) 135वां स्थान
(D) 131वां स्थान

10. नाग मिसाइल का हेलीकॉप्टर रूप कौन सा है?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO 2020

(A) ब्रह्मोस
(B) हेलिना
(D) एएडी
(D) अस्त्र

11. RBI स्वचालित बैंक नोट प्रसंस्करण केंद्र कहां स्थापित करेगा?

(A) बंबई
(B) भोपाल
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली

12. बाड़मेर पचपदरा रिफाइनरी किसका संयुक्त उपक्रम है?
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

(A) ओएनजीसीएल एवं भारत सरकार
(B) ओआईएल एवं राजस्थान सरकार
(C) एचपीचीएल एवं भारत सरकार
(D) एचपीसीएल एवं राजस्थान सरकार

13. मेगा नगर की जनसंख्या कितनी होती है?

(A) 10 लाख
(B) 20 लाख
(C) 50 लाख
(D) 1 करोड़

14. लक्ष्मी विलास बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?

(A) HDFC बैंक
(B) डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
(C) IDBI बैंक
(D) ICICI बैंक

15. भारत में योगासन को किसका दर्जा मिला है?

(A) स्वास्थ्य जागरूकता के रूप में
(B) खेल के रूप में
(C) कोरोना बचाव के रूप में
(D) सरकारी नौकरी के पात्र के रूप में