अनुबंध खेती किसे कहते हैं?

Answer : अनुबंध खेती

Explanation : अनुबंध खेती (Contract farming) के अंतर्गत खरीदारों (खाद्य प्रसंस्करण इकाई व निर्यातक) तथा उत्पादकों के मध्य फसल-पूर्व समझौते या अनुबंध किये जाते हैं जिसके आधार पर कृषि उत्पादन (पशुधन व मुर्गीपालन) किया जाता है। अनुबंध कृषि को समवर्ती सूची के तहत शामिल किया गया है, जबकि कृषि राज्य सूची का विषय है। इसके तहत किसान किसी विशेष कृषि उत्पाद की उपयुक्त मात्रा खरीदारों को देने के लिए सहमति व्यक्त करते हैं और खरीदार उस उत्पाद को खरीदने के लिए अपनी स्वीकृति देता है। इसके तहत, खरीददार (जैसे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ और निर्यातक) और उत्पादक (किसान या किसान संगठन) के बीच हुए फसल पूर्व समझौते के आधार पर कृषि उत्पादन (पशुधन और मुर्गीपालन सहित) किया जाता है। इस प्रकार की कृषि में किसान अपनी जमीन पर खेती तो करता है, लेकिन अपने लिए नहीं, बल्कि किसी और के लिए। इसमें किसान को पैसा नहीं खर्च करना पड़ता है और कोई कंपनी या फिर कोई व्यक्ति किसान के साथ अनुबन्ध करता है कि किसान द्वारा उगाई गई फसल विशेष को कॉन्ट्रैक्टर एक तय दाम में खरीदेगा, इसमें खाद और बीज से लेकर सिंचाई और मजदूरी सब खर्चा कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा होता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें

Answers by users

Dev Kumar, August 29, 2021

Thanks sir ji
आपकी जितनी तारीफ की जाए कम नहीं
आप जो कोई भी हो आपको चरण स्पर्श 🙏🙏1

Related Questions
Web Title : Anubandh Kheti Kise Kahate Hain