मध्य प्रदेश

1. चंबल घाटी मध्य प्रदेश के किस भौतिक पठार में स्थित हैं?
Question Asked : MPPCS Pre. 2016

(A) बघेलखंड पठार
(B) बुंदेलखंड पठार
(C) मध्य भारत पठार
(D) विंध्यन कगारी प्रदेश

2. चंबल नदी का उद्गम स्थल किस जिले में है?
3. ताप्ती नदी की सहायक नदियां कौनसी है?

(A) पूर्वा नदी
(B) बोरी नदी
(C) गिरना नदी
(D) सिंध नदी

4. मध्य प्रदेश किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) क्षिप्रा नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) सिंध नदी

5. इंदौर किस नदी के किनारे है?

(A) क्षिप्रा नदी
(B) खान नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) सिंध नदी

6. शिवपुरी किस नदी के किनारे है?

(A) क्षिप्रा नदी
(B) गंगा नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) सिंध नदी

7. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

(A) यमुना नदी
(B) गंगा नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) क्षिप्रा नदी

8. जबलपुर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

(A) माही नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) चंबल नदी

9. होशंगाबाद किस नदी के किनारे है?

(A) माही नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) चंबल नदी

10. अमरकंटक किस नदी के किनारे है?

(A) माही नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) चंबल नदी

11. तानसेन सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) अभिनय
(B) लेखन
(C) संगीत
(D) खेल

12. 2020 का तानसेन सम्मान किसे दिया गया?

(A) मंजू मेहता
(B) ऊषा तिमोथी
(C) पंडित सतीश व्यास
(D) लक्ष्मीकांत शांताराम कुडालकर

13. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) न्यायमूर्ति पी.वी. दीक्षित
(B) न्यायमूर्ति जी.पी. भुट्ट
(C) न्यायाधीश मुहम्मद हिदायतुल्लाह
(D) न्यायमूर्ति बिशंभर दयाल

14. मध्यप्रदेश में गधों का मेला कहां लगता है?
Question Asked : MPPSC 2016

(A) भोपाल
(B) उज्जैन
(C) रीवा
(D) सोडलपुर

15. उदयगिरि की गुफा किस राज्य में है?
Question Asked : MPPSC 2016

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल