सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारत में सबसे अधिक वेतन मिलने वाला शहर कौन सा है?

(A) गांधीनगर
(B) चंडीगढ़
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद

2. राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक कौन है?

(A) विनोद वशिष्ठ
(B) ए चक्रवर्ती
(C) पी पी मल्होत्रा
(D) बी एस सहरावत

3. ‘दिगम्बरपुर ग्राम पंचायत’ भारत की यह सबसे अच्छी पंचायत किस प्रदेश में है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड

4. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के डायरेक्टर जनरल कौन हैं?

(A) निकुंज श्रीवास्तव
(B) सितांशु कर
(C) वर्षा सूरी
(D) देवेश चतुर्वेदी

5. ‘गो टू विलेज’ मिशन किस प्रदेश में शुरू किया गया?

(A) आंन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) मणिपुर

6. KISS मानवतावादी पुरस्कार किसे मिला है?

(A) दलाई लामा
(B) R.N दाश
(C) मोहम्मद यूनुस
(D) मलाला यूसुफजई

7. 2018 का रेड इंक अवार्ड किसे मिला है?

(A) फेय डिसूजा
(B) बोरिस जॉनसन
(C) विलियम मार्क टुली
(D) हु शूली

8. होमोफोबिया, ट्रांसफोबिया और बायोफोबिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (IDAHOT) कब मनाया जाता है?

(A) 17 मई
(B) 18 मई
(C) 19 मई
(D) 20 मई

9. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क स्थापित किया जा रहा है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) बिहार

10. 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहां होगा?

(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैण्ड
(C) भारत
(D) कनाडा

11. विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है?

(A) अमृता कौर
(B) नीरज कुमार
(C) विष्णु सदाशिव कोकजे
(D) राघव रेड्डी

12. झुमरी तिलैया किस राज्य में है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल

13. पूजा घटकर किस खेल से संबंधित है?

(A) शूटिंग
(B) बॉक्सिग
(C) रेसलिंग
(D) टेनिस

14. बैडमिंटन एशिया कन्फेडरेशन (BAC) के उपाध्यक्ष कौन है?

(A) हेमंत बिस्वा शर्मा
(B) देवेद्र सिंह
(C) ओमर राशिद
(D) अजय कुमार सिंघानिया

15. अबू धाबी ओपन स्क्वाश 2018 किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?

(A) साइरस पोंचा
(B) हरिंद्र पाल संधू
(C) रमित टंडन
(D) महेश मंगोणकर