सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 6 मई 1816, कलकत्ता
(B) 7 मई 1861, कलकत्ता
(C) 8 मई 1861, कलकत्ता
(D) 9 मई 1816, कलकत्ता

2. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की पहली महिला अध्यक्ष कौन चुनी गई हैं?

(A) क्लारा जेटकिन
(B) स्टेसी कनिंघम
(C) एडेना फ्राइडमैन
(D) नवानेथम पिल्लई

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष कौन है?

(A) अजय शिर्के
(B) हर्शल गिब्स
(C) शशांक मनोहर
(D) इनमें से कोई नहीं

4. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन है?

(A) दीपक कुमार
(B) संजय मिश्रा
(C) राघव चंन्द्र
(D) युधवीर सिंह मलिक

5. DRDO लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे मिला?

(A) वासुदेव कलुकान्ते आत्रे
(B) जी सतीश रेड्डी
(C) एस क्रिस्टोफर
(D) वी के सारस्वत

6. मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) मोहम्मद याकूब मीर
(B) रामलिंगम सुधाकर
(C) एम बी लोकुर
(D) आलोक अराधे

7. मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के चांसलर कौन है?

(A) इयाजुद्दीन अहमद
(B) जफर सरेशवाला
(C) जुसुफ कल्ला
(D) फिरोज बख्त अहमद

8. दुनिया के अमीर देशों में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 5वां स्थान
(B) 6वां स्थान
(C) 7वां स्थान
(D) 8वां स्थान

9. विश्व रेडक्रॉस दिवस और रेड क्रिसेंट दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 7 मई
(B) 8 मई
(C) 9 मई
(D) 10 मई

10. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 मई
(B) 2 मई
(C) 3 मई
(D) 4 मई

11. 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 2019 कहां होगा?

(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) मुम्बई

12. मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 30 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 2 मई
(D) 3 मई

13. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 27 अप्रैल
(B) 28 अप्रैल
(C) 29 अप्रैल
(D) 30 अप्रैल

14. आयुष्मान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 27 अप्रैल
(B) 28 अप्रैल
(C) 29 अप्रैल
(D) 30 अप्रैल

15. विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 21 अप्रैल
(B) 22 अप्रैल
(C) 23 अप्रैल
(D) 24 अप्रैल