सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. गंगा नदी अपने मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती है। यह डेल्टा कहाँ से प्रारम्भ होता है?

(A) कोलकाता से
(B) गौर से
(C) बजबज से
(D) सुन्दर वन से

2. भारत में पिन-कोड (Pin-code) प्रणाली कब लागू की गई?

(A) 1972
(B) 1982
(C) 1950
(D) 1947

3. ‘मिग-21 बाइसन’ लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाकर इतिहास रचने वाली पहली महिला लड़ाकू पायलट का नाम बताएं?

(A) भावना कान्त
(B) सुभांगी स्वरूप
(C) मोहना सिंह
(D) अवनी चतुर्वेदी

4. भारत में किन राज्यों में ‘थारू जनजाति’ निवास कर रही है?

(A) बिहार तथा मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड तथा बिहार
(C) छत्तीसगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश

5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा अस्पृश्यता की समाप्ति की व्यवस्था की गई है?

(A) अनुच्छेद-14
(B) अनुच्छेद-15
(C) अनुच्छेद-16
(D) अनुच्छेद-17

6. उत्तर प्रदेश के वर्ष 2018-19 के बजट का आकार कितना है?

(A) रु 824384.53 करोड़
(B) रु 428354.53 करोड़
(C) रु 428384.52 करोड़
(D) रु 824254.52 करोड़

7. ‘नोएडा’ उत्तर प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है?

(A) गौतमबुद्ध नगर
(B) गाजियाबाद
(C) मेरठ
(D) शाहजहांपुर

8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?

(A) मणिपुर
(B) पंजाब
(C) असम
(D) मध्य प्रदेश

9. वर्ष 2011 की जनगणना में निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या में कमी आई?

(A) नागालैण्ड
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर

10. जापान के चार द्वीपों का उत्तर से दक्षिण अनुक्रम में कौन सही है?

(A) हैकेडो, होन्शु, क्यूशू, शिकोकू
(B) होकैडो, शिकोकू, होन्शु, क्यूशू
(C) होकैडो, होन्शू, शिकोकू, क्यूशू
(D) होकैडो, क्यूशू, होन्शु, शिकोकू

11. भारतीय अर्थव्यवस्था में तृतीयक क्षेत्र की भागीदारी वर्ष 2016-17 में कितनी थी?

(A) रु. 51.8 लाख करोड़
(B) रु. 50.6 लाख करोड़
(C) रु. 49.0 लाख करोड़
(D) रु. 52.8 लाख करोड़

12. प्रथम ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल व्यापार सुविधा केन्द्र’ कहाँ पर अवस्थित है?

(A) आगरा में
(B) वाराणसी में
(C) कानपुर में
(D) गोरखपुर में

13. भारत के राज्यों में से कौन-सा राज्य चावल का सर्वाधिक उत्पादन (प्रति हेक्टेयर) करता है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब

14. चम्मारण कृषीय जाँच समिति का सदस्य निम्न में से कौन नहीं था?

(A) एफजी स्लाई
(B) डीजे रीड
(C) अनुग्रह नारायण
(D) महात्मा गाँधी

15. बौद्ध धर्म में ‘त्रिरत्न’ का क्या अभिप्राय है?

(A) त्रिपिटक
(B) बुद्ध, धम्म, संघ
(C) शील, समाधि, संघ
(D) सत्य, अहिंसा, करुणा