सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कौन सा दर्शन त्रिरत्न (Triratna) को मानता है?

(A) हिन्दू धर्म
(B) सिख धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) जैन धर्म

2. भारत का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है?

(A) गोवा
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश

3. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है?

(A) दिल्ली नगर समूह
(B) कोलकाता नगर समूह
(C) चेन्नई नगर समूह
(D) वृहत्तर मुम्बई नगर समूह

4. प्रसिद्ध ‘ठुमरी’ गायिका गिरिजा देवी का जन्म किस शहर में हुआ था?

(A) लखनऊ
(B) अलीगढ़
(C) मुरादाबाद
(D) बाराणसी

5. उत्तर प्रदेश का कौन-सा जनपद दसहरी आम का सर्वोच्च उत्पादक है?

(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) प्रतापगढ़

6. भारत की जनसंख्या 2011 के अनुसार किस राज्य का जनसंख्या घनत्व उच्चतम है?
Question Asked : UP RO / ARO 2018

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु

7. ट्राई (TRAI) किस क्षेत्र की नियामक संस्था है?

(A) यातायात
(B) पर्यटन
(C) तकनीकी शिक्षा
(D) दूरसंचार

8. किस शासक ने ‘शाहरुख’ नामक चाँदी का सिक्का चलाया?
Question Asked : UPPSC RO ARO 2018

(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ

9. किस शासक ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?

(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) महीपाल
(D) धर्मपाल

10. सीबीएसई 12वीं के टॉपर का क्या नाम है?

(A) अंजलि वर्मा
(B) मेघना श्रीवास्तव
(C) अनुष्का चंदर
(D) रजनी श्रीवास्तव

11. राज्यसभा के नियमों में परिवर्तन हेतु निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है?

a. वेंकैया नायडू
b. संबित पात्रा
c. वी के अग्निहोत्री
d. अर्जुन तिल्हानी

12. ‘स: पादेन खञ्ज: अस्ति’ इस वाक्य में ‘पादेन’ शब्द में किस विभक्ति का प्रयोग हुआ है?
Question Asked : Banking

(a) द्वितीया
(b) तृतीया
(c) चतुर्थी
(d) सप्तमी

13. जिन वर्णों का उच्चारण करते समय मुख की वायु घर्षणपूर्वक बाहर निकलती है, क्या कहलाते हैं?

(a) स्पर्श
(b) अन्त:स्थ
(c) ऊष्म
(d) इनमें से कोई नहीं

14. ”व्यक्ता वाचि वर्णा येषां त इमे व्यक्तवाच:” निम्न में से यह परिभाषा किसकी है?

(a) भाषा
(b) व्याकरण
(c) लिपि
(d) वर्ण

15. ”व्यक्ता वाचि वर्णा येषां त इमे व्यक्तवाच:”– भाषा की यह परिभाषा किस विद्यान ने दी है?

(a) पतञ्जलि
(b) यास्क
(c) सायण
(d) भरतमुनि