सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) सुचेता कृपलानी
(B) गोविंद वल्लभ पंत
(C) सम्पूर्णानंद
(D) योगी आदित्यनाथ

2. राज्य सभा के लिए मनोनीत होने वाली पहली महिला कौन थी?

(A) इंदिरा गांधी
(B) रुक्‍मिणी देवी अरुंडेल
(C) नर्गिस दत्त
(D) मदर टेरेसा

3. भारत के पहला आधार कार्ड धारक का क्या नाम है?

(A) सोनिया गांधी
(B) रंजना सोनावने
(C) मनमोहन सिंह
(D) प्रतिभा पाटिल

4. अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे?

(A) सेल्युकस निकाटोर
(B) चाणक्य
(C) चंद्र गुप्त
(D) मैगस्थनीज

5. दिल्ली का वर्तमान उपराज्यपाल कौन है?

(A) बी.एल. जोशी
(B) नजीब जंग
(C) अनिल बैजल
(D) तेजेन्‍द्र खन्‍ना

6. पुडुचेरी का वर्तमान उपराज्यपाल कौन है?

(A) इकबाल सिंह
(B) ए. के. सिंह
(C) किरण बेदी
(D) वीरेंद्र कटारिया

7. भारत की प्रथम महिला IAS अधिकारी कौन है?

(A) अन्ना राजम मल्होत्रा
(B) रोज बिलयन मैथ्यू
(C) निर्मला बुच
(D) किरण बेदी

8. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी?
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

(A) बछेंद्री पाल
(B) किरण बेदी
(C) इंदिरा गांधी
(D) सरोजनी नायडू

9. योगी आदित्यनाथ के माता पिता का नाम क्या है?

(A) सुघर सिंह, मूर्ति देवी
(B) आनंद सिंह बिष्ट, सावित्री देवी
(C) प्रेमसिंह चौहान, सुंदरबाई चौहान
(D) अनमोल सिंह बिष्ट, गायत्री देवी

10. पश्चिमी बंगाल के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) सुश्री ममता बनर्जी
(B) बुद्धादेब भट्टाचार्य
(C) ज्योति बसु
(D) सिद्धार्थ शंकर राय

11. उत्‍तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) अखिलेश यादव
(B) मुलायम सिंह यादव
(C) मायावती
(D) योगी आदित्य नाथ

12. वर्तमान में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?

(A) एच.डी. कुमारस्वामी
(B) बीएस येदियुरप्पा
(C) डी. वी. सदानंद गौड़ा
(D) सिद्दारमैया

13. रूस के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?

(A) दिमित्री मेदवेदेव
(B) बोरिस येल्तसिन
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) डोनाल्ड ट्रम्प

14. भारतीय रिजर्व बैंक का पुराना नाम क्या था?

(A) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
(B) इंडियन करेंसी एंड फिनांस
(C) कमर्शियल बैंक ऑफ इंडिया
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

15. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

(A) 1 अप्रैल, 1935
(B) 1 जनवरी, 1949
(C) 1 अप्रैल, 1937
(D) 1 जनवरी, 1950