सामान्य विज्ञान

1. धोने का सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है?
Question Asked : SSC 2014

(A) Na2SO4.10H2O
(B) NaHCO3
(C) Na2CO3.10H2O
(D) Ca(OH)2

2. क्षारीय धातुओं के गुण क्या है?
Question Asked : SSC 2016

(A) कमरे के तापमान पर अति अस्थिर
(B) कमरे के तापमान पर वाष्पीकृत होती है
(C) इलेक्ट्रॉन को आसानी से प्राप्त करती है
(D) इलेक्ट्रॉन को आसानी से छोड़ देती है

3. दिमित्री मेंडेलीव ने क्या तैयार किया था?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) अराजकता सिद्धांत
(B) रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी
(C) अल्फा प्रभाव
(D) सुनहरा मध्यवर्ती बिंदु

4. आधुनिक आवर्त सारणी का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : SSC 2016

(A) फैराडे
(B) दिमित्री मेंडेलीव
(C) न्यूटन
(D) बोहर

5. गोबर गैस प्रणाली का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : UPPCS 2015

(A) सी वी रमण
(B) एच. खुराना
(C) सी बी देसाई
(D) जे सी बोस

6. जल गैस किसका संयोजन है?
Question Asked : SSC 2016

(A) CO और H2O
(B) CO2 और CO
(C) CO और H2
(D) CO2 और H2

7. दूध (Milk) क्या है?
Question Asked : SSC 2011

(A) पायस
(B) निलम्बन
(C) फोम
(D) जेल

8. मानव रक्त का pH मान कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2017

(A) 7.4
(B) 7.9
(C) 6.7
(D) 8.1

9. अम्ल वर्षा का पह (pH) मान कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) शून्य
(B) 14
(C) शून्य के अतिनिकट
(D) सात के अतिनिकट

10. परमाणु रिएक्टर का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : SSC 2016

(A) बेनोईट फोर्नीरोन
(B) एडॉल्फ गैस्टन यूजेन फिक
(C) सैंडफोर्ड फ्लेंमिंग
(D) एनरिको फर्मी

11. नाभिकीय रिएक्टरों की मूल प्रक्रिया क्या है?
Question Asked : SSC 2017

(A) संलयन
(B) रेडियोसक्रियता
(C) विखंडन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
Question Asked : SSC 2011, BSSC 2016

(A) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(B) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
(C) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

13. सौर ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?
Question Asked : SSC 2013, RRB NTPC 2016

(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) कृत्रिम रे​डियोधर्मिता
(D) X-किरण उर्त्सजन

14. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है?
Question Asked : SSC 2015

(A) α-किरण
(B) X-किरण
(C) γ-किरण
(D) β-किरण

15. रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं?
Question Asked : SSC 2013

(A) पराबैंगनी किरणों का
(B) α, β तथा γ का विकिरण
(C) रेडियो तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें