सामान्य विज्ञान

1. रेडियोधर्मिता (Radioactivity) का यूनिट क्या है?
Question Asked : SSC 2013, 2015

(A) एंग्स्ट्रम
(B) कैंडेला
(C) फर्मी
(D) क्यूरी

2. रेडियोसक्रियता की खोज किसने की थी?
Question Asked : NDA 2013, SSC 2015

(A) मेरी क्यूरी
(B) पियरे क्यूरी
(C) अंटोइन हेनरी बैकेरल
(D) जे. जे. थामसन

3. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को क्या कहते हैं?
Question Asked : CDS 1999

(A) ड्यूटीरियम
(B) प्रोटियम
(C) रेडियम
(D) ट्राइटियम

4. बोसोन (Boson) की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) जे. सी. बोस
(B) सत्येन्द्र नाथ बोस
(C) आइजेक न्यूटन
(D) अल्बर्ट आंइस्टीन

5. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-से हैं?
Question Asked : SSC 2013

(A) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन
(B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटियम ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
(D) प्रोटॉन, न्यट्रिनों तथा आयन

6. इलेक्ट्रॉन (Electron) क्या है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) नेट आवेश के साथ एक उपवरमाण्विक कण, जो उदासीन है
(B) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो सकारात्मक है
(C) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो नकारात्मक है
(D) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो शून्य है

7. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?
Question Asked : RRB NTPC 2017

(A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(B) नील्स बोहर
(C) अल्बर्ट
(D) जे. जे. थॉमसन

8. द्रव्यमान संख्या किसका योग है?
Question Asked : SSC 2015

(A) केवल प्रोटॉन
(B) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रॉन

9. प्लम पुडिंग मॉडल किसने दिया?
Question Asked : CDS 2017

(A) एन्टोनी लवोइसिएर
(B) जे.जे. थॉमसन
(C) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(D) रॉबर्ट बॉयल

10. वायु (Wind) किसका मिश्रण है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) शुद्ध मिश्रण
(B) केवल यौगिकों का मिश्रण
(C) केवल तत्वों का मिश्रण
(D) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण

11. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या है?
Question Asked : CDS 2017

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) परिवर्तनशील

12. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?

(A) केप्लर
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं

13. जेम्स चैडविक ने किसकी खोज की थी?
Question Asked : UPPCS 1995, JPSC 2003

(A) प्रोटॉन
(B) पॉजीट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

14. न्यूट्रॉन (Neutron) की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPPCS 1995, JPSC 2003

(A) रदरफोर्ड ने
(B) थॉमसन ने
(C) चैडविक ने
(D) न्यूटन ने

15. परमाणु के नाभिक में क्या होता है?
Question Asked : UPPCS 1996

(A) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(D) सिर्फ इलेक्ट्रॉन