सामान्य विज्ञान

1. श्यानता गुणांक की इकाई क्या है?

(A) Nsm^2
(B) N/m^2
(C) Nsm^-2
(D) इनमें से कोई नहीं

2. पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र क्या होता है?

(A) M¹L¹T¹
(B) M⁰L¹T²
(C) M²L¹T⁰
(D) M¹L⁰T‾²

3. मिश्रण कितने प्रकार के होते हैं?

(A) तीन प्रकार के
(B) नौ प्रकार के
(C) दो प्रकार के
(D) पांच प्रकार के

4. केमिस्ट्री शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई?

(A) कीमी
(B) काम्या
(C) कीमिया
(D) कीमियागर

5. बर्ड फ्लू वायरस का नाम हिंदी में क्या है?
6. श्यानता की इकाई क्या है?
Question Asked : RRB 2003

(A) प्वाइज
(B) पास्कल
(C) प्वाइजुली
(D) इनमें से कोई नहीं

7. स्लेज गाड़ी किसकी हड्डियों से बनी होती है?

(A) वालरस
(B) सील
(C) व्हेल
(D) रेनडियर

8. 21 जून को सूर्य की किरणें किस रेखा पर सीधी पड़ती है?

(A) कर्क रेखा
(B) मकर रेखा
(C) भू-मध्य रेखा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. पूरे वर्ष में कौन सा दिन है जिसमें दिन और रात बराबर होते है?

(A) 20 मार्च और 22 सितंबर
(B) 2 मार्च और 12 सितंबर
(C) 22 मार्च
(D) 20 सितंबर

10. जून की 21वीं तारीख को सूर्य
Question Asked : UPSC Pre Exam 2019

(A) उत्तर ध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है।
(B) दक्षिण ध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है।
(C) मध्याह्न में भूमध्यरेखा पर ऊवधिर रूप से व्योमस्थ चमकता है।
(D) मकर रेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है।

11. पोर्टलैंड सीमेंट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला कच्चा माल कौन सा है?
Question Asked : NDA & NA-II Exam 2019

(A) चूना (लाइम), सिलिका और सल्फर डाई ऑक्साइड
(B) चूना (लाइम), सिलिका और कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) चूना (लाइम), सिलिका और एलुमिना
(D) चूना (लाइम), सिलिका और बोरिक ऐसिड

12. जब गेंद जमीन पर उछाली जाती है, तब अचानक क्या परिवर्तित होता है?
Question Asked : NDA & NA-II Exam 2019

(A) इसकी चाल (गति)
(B) इसका संवेग
(C) इसकी गतिज ऊर्जा
(D) इसकी स्थितिज ऊर्जा

13. लसीका किसका वहन करती है?

(A) प्रोटीन का
(B) हार्मोन का
(C) ग्लूकोज का
(D) वसा का

14. लसीका कोशिका कहां बनती है?

(A) यकृत
(B) दीर्घ अस्थि
(C) अग्न्याशय
(D) तिल्ली

15. मानव-शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएं बनती हैं?

(A) यकृत
(B) दीर्घ अस्थि
(C) अग्न्याशय
(D) तिल्ली