पोर्टलैंड सीमेंट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला कच्चा माल कौन सा है?

(A) चूना (लाइम), सिलिका और सल्फर डाई ऑक्साइड
(B) चूना (लाइम), सिलिका और कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) चूना (लाइम), सिलिका और एलुमिना
(D) चूना (लाइम), सिलिका और बोरिक ऐसिड

Question Asked : NDA & NA-II Exam 2019

Answer : चूना (लाइम), सिलिका और एलुमिना

Explanation : पोर्टलैंड सीमेंट का निर्माण चूना पत्थर और जिप्सम के मिश्रण को एक निश्चित अनुपात में मिलाकर 1600° से. ताप पर, जिस ताप पर प्रारंभिक गलन होता है, गरम करने से होता है। पोर्टलैंड सीमेंट के बड़े पैमाने पर निर्माण में जिन खनिजों का प्रयोग होता है उनमें सिलिका (SiO2, 20-25%), ऐल्युमिना (A1203, 4-8%), आइरन ऑक्साइड (Fe2 O3, 2-4%) चूना (60-65%), मैग्नीशिया (Mg 0, 1-3%) हैं।पोर्टलैंड सीमेंट का आविष्कार एक अंग्रेज जोसेफ एस्पडिन (Joseph Aspdin) ने 1824 ई. में किया। कठोर हो जाने के गुण तथा इंग्लैंड के पोर्टलैंड स्थान में पाई जाने वाली एक शिला के नाम पर इसका नाम 'पोर्टलैंड' सीमेंट पड़ा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Portland Cement Ke Nirman Mein Prayukt Hone Vala Kaccha Mal Kaun Sa Hai