सामान्य विज्ञान

1. फैराडे स्थिरांक क्या होता है?

(A) इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा पर निर्भर करता है
(B) इलेक्ट्रोलाइट में पारित विद्युत्-धारा पर निर्भर करता है
(C) विलायक के आयतन पर निर्भर करता है, जिसमें इलेक्ट्रोलाइट घोला गया है
(D) सार्वभौमिक स्थिरांक है

2. गर्म करने पर एक अर्धचालक का प्रतिरोध क्या होता है?

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) वही रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है

3. मांसपेशियों में दर्द के उपचार में उपयोग किया जाने वाला विकिरण कौनसा है?

(A) इंफ्रारेड
(B) माइक्रोवेव
(C) यू.वी.
(D) एक्स-रे

4. लौंग पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?

(A) फल
(B) तना
(C) जड़
(D) फूल की कली

5. फलियों में प्रचुर मात्रा में क्या होता है?

(A) चरबी/वसा
(B) प्रोटीन
(C) तेल
(D) स्टार्च

6. सेब का पेड़ कितने दिन में फल देता है?
7. सबसे मीठी चीनी कौन सी होती है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) फ्रुक्टोज
(B) ग्लूकोज
(C) माल्टोज
(D) सूक्रोज

8. अदरक तना है जड़ क्यों नहीं?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) यह खाद्य सामग्री को संगृहीत करता
(B) इसमें नोड और इंटर्नोड होते हैं
(C) यह मिट्टी में क्षैतिज रूप से बढ़ता है
(D) इसमें क्लोरोफिल की कमी है

9. कड़वाहट के लिए मानव जीभ का संवेदनशील क्षेत्र कौन सा है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) नोक (टिप)
(B) मध्य भाग
(C) पीछे का भाग
(D) किनारा

10. थायराइड ग्रंथि की खराबी किसी कमी के कारण होती है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) विटामिन A
(B) कैल्सियम
(C) आयोडीन
(D) लोहा

11. पार्किंसन बीमारी के उपचार के लिए किस को नोबेल पुरस्कार दिया गया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) आर्वीड कार्लसन
(B) जॉन एफ. एंडर्स
(C) रॉबर्ट बी. लफलीन
(D) वाल्टर कोहन

12. महिलाओं में सेक्स हार्मोन कौन सा है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) एस्ट्रोजन
(B) एंड्रोजन
(C) इंसुलिन
(D) ऑक्सीटोसिन

13. रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K

14. माइटोकॉन्ड्रिया क्या होता है?
15. जीवद्रव्य की खोज किसने की थी?

(A) सिंगर एवं निकोल्सन ने
(B) डुजार्डिन
(C) नॉल एवं रस्का
(D) ल्यवेनहॉक