श्यानता गुणांक की इकाई क्या है?

(A) Nsm^2
(B) N/m^2
(C) Nsm^-2
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : Nsm^-2

Explanation : श्यानता गुणांक की इकाई Nsm^-2 है। किसी द्रव के बहने का आंतरिक प्रतिरोध द्रव की श्यानता (Viscosity) कहलाता है। जिन द्रवों का आंतरिक प्रतिरोध कम होता है वे तेजी से बहते हैं। अत: उन द्रवों की श्यानता कम होती है। इसके विपरीत वे द्रव जो धीमी गति से बहते हैं उनका आंतरिक प्रतिरोध अधिक होता है। अत: उनकी श्यानता भी अधिक होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Santa Gunank Ki Ikai Kya Hai