सामान्य विज्ञान

1. तरल मोजेक मॉडल किसने दिया था?

(A) सिंगर एवं निकोल्सन ने
(B) रॉबर्टसन
(C) नॉल एवं रस्का
(D) ल्यवेनहॉक

2. कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?

(A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज
(B) लिपिड्स
(C) प्रोटीन
(D) सेल्युलोज

3. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?

(A) नॉल और रुस्का
(B) रॉबर्ट कोच
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) सी. पी. स्वानस

4. कोशिका सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था?

(A) एम श्लाइडेन
(B) टी श्वान
(C) ल्यवेनहॉक
(D) A और B दोनों ने

5. पौधों का मुख्य पोषक तत्व क्या है?

(A) कार्बन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) उपयुक्त सभी

6. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?

(A) हेनरी बैकेरल
(B) आइरीन क्यूरी
(C) मैडम क्यूरी
(D) इनमें से कोई नहीं

7. क्वांटम संख्या कितने प्रकार की होती है?

(A) दो प्रकार की
(B) तीन प्रकार की
(C) चार प्रकार की
(D) सात प्रकार की

8. परमाणु कक्षक किसे कहते हैं?
9. प्रकाश के क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) आइंस्टीन ने
(B) न्यूटन ने
(C) पास्कल ने
(D) रिटर ने

10. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की क्या कमियां थी?
11. कैथोड किरणों की खोज किसने की थी?

(A) यूजीन गोल्डस्टीन
(B) जेम्स चाडविक
(C) सर विलियम क्रुक
(D) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

12. एनोड किरणों की खोज किसने की?

(A) थॉमसन
(B) जेम्स चाडविक
(C) यूजीन गोल्डस्टीन
(D) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

13. कैथोड पर कौन सा आवेश होता है?

(A) मात्र द्रव्यमान
(B) मात्र आवेश
(C) द्रव्यमान और आवेश दोनों
(D) न तो द्रव्यमान और न तो आवेश

14. परमाणु के मौलिक कण क्या है?

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) उपयुक्त सभी

15. आदर्श ईंधन से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?

(A) मिथेन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं