हिंदी व्याकरण

हिंदी व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं जैसे कि Teachers, UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin Services, State PSC, Bank, IBPS, CTET, TET की परीक्षा या दूसरी परीक्षाएं। तो यहां दिये हिंदी व्याकरण के प्रश्न उत्तर का संग्रह आपको निश्चित सफलता दिलायेगा।

1. आवश्यकता से अधिक वर्षा को क्या कहते हैं?

(A) अत्वृष्टि
(B) अल्पवृष्टि
(C) ओलावृष्टि
(D) अतिवृष्टि

2. रिक्ति का पारिभाषिक शब्द क्या है?

(A) Vacseen
(B) Vacation
(C) Vacuum
(D) Vacancy

3. पीतांबर शब्द में कौन सा समास है?

(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व

4. कौमुदी का पर्यायवाची शब्द क्या है?

(A) चांदनी
(B) चंद्रहास
(C) ज्योति
(D) रोशनी

5. वत्स का तद्भव शब्द क्या होगा?

(A) शिष्य
(B) बेटा
(C) संतान
(D) वारिस

6. आधी रात को हिंदी में क्या कहते हैं?

(A) यामिनी
(B) निशीथ
(C) विभावरी
(D) शर्वरी

7. तद्भव शब्द किसे कहते है?

(A) संस्कृत से उत्पन्न हुए शब्दों को
(B) विदेशी भाषा से आए शब्दों को
(C) संस्कृत के शुद्ध शब्दों को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. महोत्सव में कौन सी संधि है?

(A) गुण स्वर
(B) वृद्धि स्वर
(C) यण स्वर
(D) अयादि स्वर

9. मजूदरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

(A) Wage
(B) Wast
(C) Wate
(D) Woge

10. ‘निष्कलंक’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?

(A) निष + कलंक
(B) नि: + कलंक
(C) निष् + कलंक
(D) नि + कलंग

11. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं?

(A) तीन
(B) पांच
(C) आठ
(D) छह

12. डिबिया शब्द में प्रत्यय क्या है?

(A) डिब + इया
(B) डिब्बा + इया
(C) डिबि + या
(D) डि + बिया

13. काली मिर्च में कौन सा समास है?

(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) अव्ययीभाव समास

14. पंक्ति शब्द का तद्भव शब्द क्या होगा?

(A) पांच
(B) पांत
(C) पाद
(D) पर्ण

15. ‘श्वेत’ और ‘स्वेद’ का अर्थ क्या है?

(A) स्वक्ष और पसीना
(B) सफेद और पसीना
(C) सफेद और रक्त
(D) चाँदनी और सफेद