हिंदी

1. दुर्भिक्ष शब्द का अर्थ क्या होता है?

(A) व्यक्तिगत संकट पड़ने पर
(B) अकाल पड़ने पर
(C) देश पर आपदा आने पर
(D) शत्रुओं के आने पर

2. बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलना के लिए एक शब्द क्या है?

(A) दुश्पाच्य
(B) दुर्निवार
(C) दुर्भिक्ष
(D) दुर्भेद्य

3. दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं?

(A) संधि
(B) समास
(C) अव्यय
(D) छंद

4. जितेन्द्रिय में कौन सा समास है?

(A) द्वन्द्व समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

5. अध्यवसायी का अंग्रेजी पर्याय क्या है?

(A) Apprise
(B) Appraise
(C) Assiduous
(D) इनमें से कोई नहीं

6. बंदरिया शब्द में कौन प्रत्यय है?

(A) इका
(B) इत
(C) इया
(D) बंद

7. चौराहा का सामासिक विग्रह क्या होगा?

(A) चार राहों का हार
(B) चार राहों का समाचार
(C) चार राहों का समाहार
(D) चार राह

8. उद्धरण का संधि विच्छेद क्या है?

(A) उत् + धरण
(B) उत + अण
(C) उत् + हरण
(D) उद्ध + रण

9. उन्मना शब्द का तद्भव शब्द क्या है?

(A) अजन्मा
(B) अनमना
(C) ऊमना
(D) इनमें से कोई नहीं

10. नमस्ते का संधि-विच्छेद क्या है?

(A) नम + स्ते
(B) नम् + स्ते
(C) नमः + ते
(D) नमः + स्ते

11. सुंदर का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) शोभायमान
(B) सुरूप
(C) सुंदरता
(D) ललित

12. सर्व का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) सब
(B) सभी
(C) सर्वस्व
(D) सबकी

13. सरल का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) आसान
(B) सादा
(C) सरलता
(D) स्पष्ट

14. सुखी का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) सुखद
(B) आनंदित
(C) सुख
(D) आनंदमय

15. सेवक का भाववाचक संज्ञा क्या है?

(A) नौकर
(B) सेवक
(C) सेवा
(D) चाकर