इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. किस चोल राजा ने श्रीलंका पर कब्जा किया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2008

(A) आदित्य प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेन्द्र
(D) विजयालय

2. भारत का नेपोलियन किसे कहा गया है?
Question Asked : SSC Stenographer Exam 2010

(A) स्कंन्दगुप्त को
(B) चंन्द्रगुप्त को
(C) ब्रह्रागुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को

3. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2013

(A) चंन्द्रगुप्त I को
(B) स्कंन्दगुप्त को
(C) कुमारगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को

4. तक्षशिला विश्वविद्यालय का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) स्कंन्दगुप्त
(B) श्री राम
(C) तक्ष
(D) भरत

5. तक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

6. कलिंग का राजा कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) अजातशत्रु
(B) बिंन्दुसार
(C) खारवेल
(D) मयूरशर्मन

7. हस्तलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2014

(A) श्रीकांत शास्त्री
(B) श्रीनिवास अयंगर
(C) आर. शामाशास्त्री
(D) विलियम जोंस

8. किसे ‘वाकपटु वक्ता’ कहा जाता है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) सुरेंन्द्र नाथ बनर्जी
(C) वोमेश चंन्द्र बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी

9. अफ्रीका के गांधी के नाम से कौन मशहूर था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) मीर करजई
(B) नेल्सन मंडेला
(C) फिरोज गांधी
(D) एम.के.गांधी

10. लोकनायक पदवी किससे सम्बन्धित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2008

(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मदन मोहन मालवीय

11. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकार कौन है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) अशफाक-उल्ला खां
(B) साहिर लुधियानवी
(C) मुहम्मद इक़बाल
(D) रामप्रसाद बिस्मिल

12. ‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ किसने लिखा था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) अशफाक-उल्ला खां
(B) साहिर लुधियानवी
(C) मुहम्मद इक़बाल
(D) रामप्रसाद बिस्मिल

13. कार्ल मार्क्स किस देश के थे?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2010

(A) जर्मनी
(B) हॉलैंण्ड
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

14. किस यूरोपीय राजमर्मज्ञ को ‘आयरन चांसलर’ कहा जाता था?
Question Asked : SSC Stenographer (Grade C and D) Exam 2014

(A) विलियम-I
(B) मोल्टके
(C) ओटो वॉन बिस्मार्क
(D) मैटरनिक

15. इब्न बतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था?

(A) अरबी भाषा
(B) उर्दू भाषा
(C) संस्कृत भाषा
(D) फारसी भाषा