Human Body GK | मानव शरीर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिंदी में

मानव शरीर से संबंधित प्रश्न उत्तर (Important questions related to Human Body) : दोस्तों, यहां Top Human Body General Knowledge Questions in Hindi के ऐसे प्रश्नों का संग्रह दिया गया है, जो पिछली कई परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। इसलिए इनके आगामी परीक्षाओं में आने की या इंटरव्यू में पूछे जाने की संभावना भी सबसे ज्यादा है। अगर आप केंद्र सहित किसी राज्य की परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो मानव शरीर सामान्य ज्ञान (Human Body GK Questions) के यह महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए मददगार साबित होगें।

मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर 2022 (Question Answer related to Human Body in Hindi)

1. किस कोशिका से इंसुलिन स्रावित होता है? [SSC 2002]
(A) अल्फा
(B) डेल्टा
(C) तंत्रिका
(D) बीटा

2. इंसुलिन किसके द्वारा उत्पादित होता है? [BSSC 2011]
(A) पीयूष ग्रंथि
(B) पित्ताशय
(C) आंत
(D) पेनक्रियाज

3. कंकाल की मांसपेशियों की अनुमानित संख्या कितनी होती है? [SSC 2015]
(A) 206
(B) 2006
(C) 500
(D) 700

4. आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश को किसके द्वारा नियंत्रित तथा नियमित किया जाता है? [SSC 2019]
(A) आइरिस
(B) कॉर्निया
(C) प्यूपिल
(D) रेटिना

5. हृदय किससे वंचित है? [SSC 2012]
(A) हृद् पेशी से
(B) अनैच्छिक पेशी से
(C) ऐच्छिक पेशी से
(D) चिकनी पेशी से

6. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है? [RRB 2005]
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) चमड़ा
(D) यकृत

7. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक क्या है? [SSC 2002]
(A) मेलानिन
(B) रोडोप्सिन
(C) आइडॉप्सिन
(D) एंथ्रोसाइनिन

8. मानव शरीर में मौजूद सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है? [RRB 2019]
(A) नी कैप
(B) अंगुली का नाखुन
(C) दांत की परत
(D) खोपड़ी की हड्डियां

9. किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती है? [SSC 2012]
(A) सक्रिय परिवहन
(B) विसरण
(C) विसरण और सक्रिय परिवहन
(D) परासरण

10. मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है? [BPSC 2005]
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) लोहा

11. एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100 ml कितनी है? [SSC 2011]
(A) 11.5 gm
(B) 12.5 gm
(C) 13.5 gm
(D) 14.5 gm

12. मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? [SSC 2000, Utt.PCS 2005]
(A) 40.5°C
(B) 36.9°C
(C) 98.4°C
(D) 82.4°C

13. किस शारीरिक प्रक्रम से प्रोथ्रोंबिन का संबंध है? [UPPSC 2011]
(A) उत्सर्जन
(B) रक्त जमाव
(C) प्रजनन
(D) वृद्धि

14. इनमें से कौन-सा मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है? [UPPCS 2011]
(A) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण
(B) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
(C) यूरिया को छानकर बाहर करना
(D) कई हार्मोनों का स्रवण करना

15. थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा उत्पादित ‘थायरॉक्सिन’ हार्मोन किसको नियंत्रित करता है? [NDA 2019]
(A) रक्त में ग्लूकोज के स्तर को
(B) अण्डोत्सर्ग को
(C) उपापचयी दर को
(D) गर्भावस्था को

16. आपातकालीन स्थिति के दौरान कौन-सा हार्मोन उत्सर्जित होता है? [RRB 2019]
(A) एड्रिनलीन
(B) नौरएपिनेफ्रीन
(C) कॉर्टिकोट्रॉपिन
(D) कॉर्टिसोल

17. मानव शरीर कौनसी ग्रंथि का संबंध शरीर की उत्तेजना से है? [SSC 2011]
(A) अवटु ग्रंथि
(B) अग्न्याशय
(C) अधिवृक्क ग्रंथि
(D) पीयूष ग्रंथि

18. आदमी के कंठ के किस भाग को अवटु उद्धर्ध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है? [SSC 2012]
(A) श्वसनी
(B) थाइरॉइड उपास्थि
(C) क्रिकोइड उपास्थि
(D) कंठ

19. मानव मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? [RRB 2009]
(A) 1350
(B) 1230
(C) 1100
(D) 1500

20. मनुष्यों में कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि युग्म (जोड़े) के रूप में नहीं पायी जाती है? [CDS 2020]
(A) एड्रिनल
(B) पिट्यूटरी
(C) टेस्टिस
(D) ओवरी

21. किसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमंडलीय दाब के अंतर्गत भी बिना कुचला रहता है? [SSC 2012]
(A) मजबूत कंकालीय प्रणाली
(B) कोशिकाओं में तरल
(C) दृढ़ इच्छाशक्ति
(D) दृढ़ पेशी विन्यास

22. आंख के रेटिना की परंपरागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है? [UPPCS 2011]
(A) फिल्म
(B) लेंस
(C) शटर
(D) आवरण

23. मनुष्य में सामान्य निरन्न (fasting) रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रुधिर कितनी होती है? [SSC 2011]
(A) 20-50 mg
(B) 50-70 mg
(C) 80-100 mg
(D) 120-140 mg

24. अधिक ऊंचाई पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएं क्या हो जायेगी? [RRB 2009]
(A) आकार में बड़ी हो जाएंगी
(B) आकार में छोटी हो जाएंगी
(C) संख्या में बढ़ जाएगी
(D) संख्या में घट जाएगी

25. मानव रुधिर में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर क्या है? [SSC 2011]
(A) 80-120 mg
(B) 120-140 mg
(C) 140-180 mg
(D) 180-200 mg

26. यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए, तो उसके रक्त दाब पर क्या प्रभाव पड़ेगा? [SSC 2008]
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) उतना ही रहेगा
(D) पुरुषों में बढ़ेगी और महिलाओं में घटेगा

27. मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएं बनती हैं? [JPSC 2011]
(A) यकृत
(B) दीर्घ अस्थि
(C) अग्न्याशय
(D) तिल्ली

28. थाइमस ग्रंथि द्वारा निर्मित हार्मोन का क्या नाम है? [SSC 2017]
(A) थायरॉक्सिन
(B) ऑक्सिन्स
(C) साइटोकिनिन्स
(D) थायमोसिन

29. मानव शरीर में पैरों की हड्डियां कौन सी होती हैं? [BSSC 2011]
(A) ह्यूमरस एवं उरु अस्थि
(B) फिबुला एवं टिबिया
(C) फिबुला एवं ऊष्मा
(D) टिबिया एवं बहि प्रकोष्ठिता

30. गर्भाशय (Womb) के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है? [SSC 2011]
(A) यूटरस
(B) यूरेटर
(C) वजाइना
(D) वल्वा

31. हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता किसके लिए होती है? [SSC 2011]
(A) ऑक्सीजन के लिए
(B) कार्बन डाइऑक्साइड के लिए
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए
(D) नाइट्रोजन के लिए

32. कौन-सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है? [SSC 2011]
(A) एड्रिनल ग्रंथि
(B) थायराइड ग्रंथि
(C) पिट्यूटरी ग्रंथि
(D) सेबेसियस ग्रंथि

33. जठर के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है? [NDA 2011]
(A) जठर एक अस्थायी आशय के रूप में काम करता है
(B) जठर खाद्य को आमाशय रस के साथ मिश्रित कर देता है।
(C) जठर आमाशय रस में लाइपेज और एमाइलेज स्रावित करता है
(D) जठर के खाली होने की दर खाद्य के प्रकार पर निर्भर करती है

34. कौन-सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है? [NDA 2011]
(A) आंत
(B) यकृत
(C) फुस्फुस
(D) वृक्क

35. EEG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है? [SSC 2009]
(A) हृदय
(B) फेफड़े
(C) मस्तिष्क
(D) मांसपेशियां

36. मानव त्वचा का रंग किससे बनता है? [SSC 2007]
(A) हीमोग्लोबिन से
(B) इंसुलिन से
(C) एड्रिनेलिन से
(D) मेलानिन से

37. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा? [SSC 2008]
(A) A या B
(B) A या B या O
(C) A या AB या O
(D) A, B, AB या O

38. मानव शरीर में मूत्र बहाव के रास्ते में आने वाले अंगों का सही क्रम क्या है? [CDS 2020]
(A) वृक्क, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय, मूत्रमार्ग
(B) वृक्क, मूत्राशय, मूत्रवाहिनी, मूत्र मार्ग
(C) वृक्क, मूत्रवाहिनी, मूत्रमार्ग, मूत्राशय
(D) मूत्राशय, वृक्क, मूत्रमार्ग, मूत्रवाहिनी

39. स्तनपायियों में स्वेद ग्रंथियां किससे संबंधित होती है? [SSC 2008]
(A) अतिरिक्त लवणों को निकालने से
(B) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से
(C) ताप नियमन से
(D) यौन आकर्षण से

40. मानव हृदय में कक्षा की संख्या कितनी है? [SSC 2007, 2013]
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पांच

41. महिलाओं में कितने गर्भाशय होते है? [SSC 2017]
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

42. रक्त में ऑक्सीजन अधिग्रहण का कार्य कौन करता है? [SSC 2020]
(A) क्लोरोफिल
(B) हीमोग्लोबिन
(C) RBC
(D) WBC

43. कौन-सा वृक्कों में रुधिर से निकाला जाने वाला अपशिष्ट पदार्थ नहीं है? [SSC 2017]
(A) अमोनिया
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) यूरिया
(D) यूरिक अम्ल

44. आयोडीन युक्त हार्मोन कौन-सा है? [UPPCS 2006]
(A) थायरॉक्सिन
(B) इंसुलिन
(C) एड्रिनेलिन
(D) टेस्टोस्टीरोन

45. अधिकांश विषाक्त पदार्थों की विषाक्तता दूर करने की प्रक्रिया शरीर के किस अंग में होती है? [JSSC 2017]
(A) गुर्दा
(B) लीवर
(C) फेफड़ा

46. शरीर में हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है? [Utt.PCS 2008]
(A) ऑक्सीजन का परिवहन
(B) जीवाणु को नष्ट करना
(C) रक्ताल्पता को रोकना
(D) लौह का उपयोग

47. जब वृक्क कार्य करना बंद कर दे तो कौन-सा पदार्थ जमा होता है? [Utt.PCS 2008]
(A) शरीर में वसा
(B) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
(C) रक्त में शर्करा
(D) शरीर में प्रोटीन

48. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसके रक्त का दाब पर क्या असर होता है? [Utt.PCS 2008]
(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) उतना ही रहता है
(D) बदलता रहता है

49. मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है? [IAS 2007]
(A) वृहदांत्र
(B) क्षुद्रांत्र
(C) पित्ताशय
(D) आमाशय

50. मानव शरीर में क्षुद्रांत्र के तीन संरचनात्मक भागों की लंबाई का कौन-सा सही ह्रासवान क्रम है? [IAS 2007]
(A) मध्यांत्र – ग्रहणी – शेषांत्र
(B) शेषांत्र – ग्रहणी – मध्यांत्र
(C) मध्यांत्र – शेषांत्र – ग्रहणी
(D) शेषांत्र – मध्यांत्र – ग्रहणी

51. मानव शरीर में कौन-सा हॉर्मोन रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है? [IAS 2007]
(A) ग्लूकैगॉन
(B) वृद्धिकर हॉर्मोन
(C) परावटु हॉर्मोन
(D) थायरॉक्सिन

52. मानव में शरीर के किस एक भाग में शुक्राणु डिंब को अनि निषेचित (Fertilize) करता है? [IAS 2007]
(A) गर्भाशय ग्रीवा
(B) गर्भाशय का ऊपरी भाग
(C) गर्भाशय का निचला भाग
(D) डिंबवाहिनी नली

53. मानव मस्तिष्क का कौन-सा एक भाग निगरण और उल्टी का नियमन केंद्र है? [IAS 2007]
(A) अनुमस्तिष्क
(B) प्रमस्तिष्क
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा
(D) पोन्स

54. इनमें से किसकी उत्पत्ति, यकृत का कार्य है? [IAS 2007]
(A) लाइपेज
(B) यूरिया
(C) श्लेष्मा
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

55. मानव तंत्र में कौन-सा एक पाचक एंजाइम नहीं है? [IAS 2007]
(A) ट्रिप्सिन
(B) गैस्ट्रिन
(C) टॉयलिन
(D) पेप्सिन

56. शारीरिक अंग श्वसन क्रिया में कौन-सा भाग नहीं लेता? [NDA 2018]
(A) श्वसनी
(B) बोमन संपुट
(C) डायफ्राम
(D) श्वास नली

57. श्वसन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग से किया जाता है? [SSC 2015]
(A) अधःश्चेतक
(B) अनुमस्तिष्क
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा
(D) घ्राण पालि

58. हमारे शरीर में मस्तिष्क का कौन-सा भाग संवेगात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करता है? [SSC 2015]
(A) हाइपोथैलेमस
(B) तानिका
(C) थैलेमस
(D) प्रमस्तिष्क

59. मस्तिष्क किसके लिए जिम्मेदार होता है? [UPPCS 2016]
(A) सोचने के लिए
(B) हृदय गति नियंत्रण के लिए
(C) शरीर के संतुलन के लिए
(D) उपर्युक्त तीनों के लिए

60. हार्मोन का उदाहरण क्या है? [SSC 2015]
(A) ऑक्सीटोसिन
(B) रेनिन
(C) पेपरीन
(D) साइटोसीन

61. इनमें से कौन-सा एंटीडाइयूरेटिक हॉर्मोन है? [SSC 2015]
(A) वैसोप्रेसिन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) ए.सी.टी.एच.
(D) कॉर्टिसोन

62. दो गैमीट के विलय से एक कोशिकीय संरचना का निर्माण होता है, उसे क्या कहते हैं? [CET BED 2018]
(A) ब्लास्टुला
(B) गैस्ट्रला
(C) जाइगोट
(D) फीटस

63. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [CDS 2019]
(A) यूरिया यकृत में उत्पन्न होता है।
(B) यूरिया रूधिर में उत्पन्न होता है।
(C) यूरिया मण्ड (स्टार्च) के पाचन से उत्पन्न होता है।
(D) यूरिया फेफड़े और वृक्क में उत्पन्न होता है।

64. बच्चे के जन्म के बाद दूध बनने की प्रक्रिया को उत्तेजित कौन-सा हार्मोन करता है? [RRB 2019]
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टिन
(C) एंड्रोजन
(D) प्रोलैक्टिन

65. बेरिएट्रिक सर्जरी व्यक्ति के शरीर के किस अंग में परिवर्तन लाती है? [SSC 2019]
(A) फेफड़े
(B) पाचन तंत्र
(C) नाक की नली
(D) हृदय

66. एक वयस्क मानव के पास कितनी कैनाइन दांत होते हैं? [SSC 2019]
(A) 1, 6
(B) 2, 2
(C) 3, 3
(D) 4, 4

67. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शारीरिक मुद्रा, संतुलन और साम्यवस्था को नियंत्रित करता है? [SSC 2019]
(A) सेरेब्रम
(B) ब्रेनस्टेम
(C) डायएनसेफेलॉन
(D) सेरेबेलम

68. स्तनपान के दौरान किस हार्मोन के कारण स्तन से दूध निकलता है? [SSC 2019]
(A) प्रोजेस्टेरॉन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) प्रोलैक्टिन

69. नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है?
(A) 200
(B) 206
(C) 300
(D) 350

70. मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौनसी होती है?
(A) स्टेपीस
(B) फ़िबुला
(C) टीबिया
(D) फीमर

71. इनमें कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है?
(A) टीबिया
(B) ह्यूमरस
(C) फीमर
(D) फिबुला

72. ह्यूमरस अस्थि कहां पायी जाती है?
(A) जांघ
(B) पिंडली
(C) ऊपरी भुजा
(D) अग्र भुजा

73. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियां क्यों कमजोर हो जाती है?
(A) आयोडीन की कमी से
(B) लोहे की कमी से
(C) कैल्सियम की कमी से
(D) कोबाल्ट की कमी से

74. अस्थि में कौन-सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है?
(A) कैल्सियम फॉस्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) फेरिक नाइट्रेट
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट

75. अस्थियों एवं पेशियों को आपस में कौन जोडता है?
(A) लिगामेंट
(B) टेंडन
(C) उपस्थित अति
(D) एक नई छोटी पेशी

76. मनुष्य में पाचन क्रिया कहां से प्रारम्भ होती है?
(A) मलाशय
(B) अमाशय
(C) मुख
(D) पक्वाशय

77. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लंबी होती है?
(A) 16
(B) 18
(C) 22
(D) 32

78. मुख में मंड (स्टार्च) का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है?
(A) एमाइलेज
(B) टायलिन
(C) पेप्सिन
(D) लाइपेज

79. पाचन तंत्र का हिस्सा कौन-सा नहीं है?
(A) यकृत
(B) पित्ताशय
(C) कॉर्निया
(D) आंत

80. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एंजाइम कौन-सा है?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) रेनिन
(D) इरोप्सिन

81. मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहां सर्वाधिक होता है?
(A) यकृत
(B) अमाशय
(C) छोटी आंत
(D) बड़ी आंत

82. प्रोटीन का पाचन कहां से प्रारम्भ होता है?
(A) छोटी आंत
(B) मुख गुहा
(C) ग्रास नली
(D) उदर

83. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है?
(A) अमाशय
(B) अग्न्याशय
(C) वृक्क
(D) यकृत

84. पेप्सिन (Pepsin) क्या है?
(A) एंजाइम
(B) हार्मोन
(C) विटामिन
(D) खनिज

85. पेप्सिन किसमें बदल देता है?
(A) स्टार्च को किरा में
(B) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
(C) प्रोटीन का एमीनो अम्ल में
(D) वसा को वसा अम्ल में

86. पित्त (Bile) का प्रमुख कार्य क्या है?
(A) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसरॉल में परिवर्तन
(B) वसा अम्ल एवं ग्लिसरॉल का वसा में परिवर्तन
(C) वसा का पायसीकरण (इमल्सीकरण)
(D) उपर्युक्त सभी

87. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) पहले घटता फिर बढ़ता है
(D) पहले जैसा रहता है

88. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है?
(A) 1 सेकंड
(B) 1 मिनट
(C) 1.5 सेकंड
(D) 0.8 सेकंड

89. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

90. नाड़ी दर कहां से मापा जाता है?
(A) शिरा से
(B) धमनी से
(C) त्वचा से
(D) तंत्रिका से

91. दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप कैसा रहता है?
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) ऊपर-नीचे होता रहता है
(D) एकसमान रहता है

92. सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है?
(A) 1 अरब
(B) 2 अरब
(C) 3 अरब
(D) 4 अरब

93. मानव शरीर में हृदय का कार्य क्या होता है?
(A) पंपिंग स्टेशन की तरह
(B) शरीर को ऊर्जा देना
(C) तापक्रम बढ़ाना
(D) इनमें से कोई नहीं

94. शरीर की विशालतम धमनी कौन सी है?
(A) वेनाकेवा
(B) एऑर्टा
(C) केशिका
(D) निलय

95. स्वस्थ मानव के शरीर में रक्त की कुल मात्रा कितनी होती है?
(A) शरीर के वजन का 10%
(B) शरीर के वजन का 25%
(C) शरीर के वजन का 7%
(D) शरीर के वजन का 5%

96. एक वयस्क में रक्त का औसत आयतन कितना होता है?
(A) 3-4 लीटर
(B) 4-5 लीटर
(C) 5-6 लीटर
(D) 6-7 लीटर

97. मानव शरीर में ‘रूधिर बैंक’ (Blood bank) का कार्य कौन करता है?
(A) तिल्ली/प्लीहा
(B) फेफड़ा
(C) हृदय
(D) यकृत

98. हीमोग्लोबिन में क्या होता है?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) मैंगनीज
(D) जस्ता

99. लाल रक्त कणिकाएं (RBC) किस नाम से जानी जाती है?
(A) इरिथ्रोसाइट्स
(B) ल्यूकोसाइट्स
(C) थ्रोम्बोसाइट्स
(D) इयोसिनोफिल्स

100. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओं की कौन-सी किस्म अधिक होती है?
(A) इयोसिनोफिल्स
(B) बेसोफिल्स
(C) लिम्फोसाइट्स
(D) न्यूट्रोफिल्स

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Human Body Questions And Answers In Hindi