2021 के महत्वपूर्ण दिवस और थीम (जून 2021 तक)

List of Important Days & Dates 2021
वर्ष 2021 के महत्वपूर्ण दिवस और थीम (Important Days and Theme 2021 in Hindi) :
लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के अंतर्गत वर्ष के महत्वपूर्ण दिवस और उनकी थीम पर एक या दो प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इसके सही जवाब से आप 2 नंबर पक्के कर सकते है। इसलिए वर्ष 2021 के जनवरी से दिसंबर तक के महत्वपूर्ण दिवस और थीम 2021 की पूरी सूची दी जा रही है। चूंकि अभी अगस्त 2021 चल रहा है, इसलिए वर्ष के अंत तक यह सूची इसी पेज पर आपको पूरी दिखाई देगी। हमने यहां केवल उन्हीं दिवसों को शामिल किया है जिसकी थीम है। अगर आप वर्ष 2021 के महत्वपूर्ण दिवस जानना चाहते है तो यहां क्लिक करें

महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लिस्ट इन हिंदी 2021

जनवरी 2021 माह के महत्वपूर्ण दिवस और उनकी थीम

तारीख दिवस थीम (Theme)
24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस देश की बेटी (#DeshKiBeti)
25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाताओं को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जानकार बनाना (Making Our Voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed)
26 जनवरी अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस एक टिकाऊ आपूर्तिशृंखला के लिए सीमा शुल्क वसूली, नवीकरण और लचीलापन (Customs bolstering Recovery, Renewal and Resilience for a sustainable supply chain)

फरवरी 2021 माह के महत्वपूर्ण दिवस और उनकी थीम

तारीख दिवस थीम (Theme)
2 फरवरी विश्व आर्द्रभूमि दिवस आर्द्रभूमि और जल (Wetlands and Water)
4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस आई एम एंड आई विल (I Am And I Will)
4 फरवरी अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस भविष्य के लिए एक रास्ता (A Pathway to the Future)
10 फरवरी विश्व दलहन दिवस रुलव पल्सेस (#Love Pulses)
11 फरवरी विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे महिला वैज्ञानिक (Women Scientists at the forefront of the fight against COVID-19)
13 फरवरी विश्व रेडियो दिवस नई दुनिया, नया रेडियो (New World, New Radio)
20 फरवरी विश्व सामाजिक न्याय दिवस डिजिटल अर्थव्यवस्था में सामाजिक न्याय के लिए आ“वान
21 फरवरी अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस शिक्षा और समाज में समावेशन के लिए बहुभाषिता को बढ़ावा देना
28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भविष्य का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवाचारः शिक्षा कौशल और कार्य पर प्रभाव

मार्च 2021 माह के महत्वपूर्ण दिवस और उनकी थीम

तारीख दिवस थीम (Theme)
1 मार्च शून्य भेदभाव दिवस असमानताओं को समाप्त करें (End Inequalities)
3 मार्च विश्व श्रवण दिवस हियरिंग केयर फॉर ऑल! स्क्रीन रिहैबिलिटेट कम्युनिकेट (Hearing care for ALL! Screen. Rehabilitate. Communicate)
3 मार्च विश्व वन्य जीव दिवस फॉरेस्ट्स एंड लाइवलीहुडः सस्टेनिंग पीपुल एंड प्लैनेट (Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet)
7 मार्च तीसरा जन औषधि दिवस सेवा भी – रोजगार भी
8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिला नेतृत्वः कोविड-19 काल में विश्व में समान भविष्य की प्राप्ति (Women in leadership: Achieving an equal future in a COVID-19 world)
14 मार्च अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस एक बेहतर दुनिया के लिए गणित (Mathematics for a Better World)
15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना’(Tackling plastic pollution)
18 मार्च विश्व पुर्नचक्रण दिवस ‘रीसाइक्लिंग हीरोज’(Recycling Heroes)
20 मार्च अंतरराष्ट्रीय खुशहाली दिवस सभी के लिए खुशी, हमेशा के लिए (Happiness For All, Forever)
20 मार्च विश्व गौरैया दिवस आई लव स्पैरो (I Love Sparrow)
21 मार्च विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस कनेक्ट (CONNECT)
21 मार्च अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस फॉरेस्ट रेस्टोरेशनः ए पाथ टू रिकवरी एंड वेल-बीइंग’ (Forest restoration: a path to recovery and well-being)
21 मार्च अंतरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस यूथ स्टैंडिंग अप अगेंस्ट रेसिज्म’ (Youth standing up against racism)
22 मार्च विश्व जल दिवस वेल्यूइंग वाटर
23 मार्च विश्व मौसम विज्ञान दिवस महासागर, हमारी जलवायु और मौसम (The Ocean, our climate and weather)
24 मार्च विश्व क्षय रोग दिवस द क्लॉक इज टिकिंग (The Clock is Ticking)

अप्रैल 2021 माह के महत्वपूर्ण दिवस और उनकी थीम

तारीख दिवस थीम (Theme)
2 अप्रैल विश्व स्वलीनता (ऑटिज्म) जागरूकता दिवस इन्क्लूजन इन द वर्कप्लेसः चैलेंजेज एंड अपार्चुनिटीज इन ए पोस्ट पैनडेमिक वर्ल्ड
5 अप्रैल राष्ट्रीय समुद्री दिवस कोविड-19 से आगे सतत् नौपरिवहन (SustainableShipping beyond COVID-19)
7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस एक न्यायपूर्ण और स्वस्थ विश्व का निर्माण (Building a fairer and healthier world)
11 अप्रैल राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कोरोना वायरस के दौरान घर पर रहें, माँ और नवजात शिशु को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखें (Stay at home during coronavirus] keep mother and newborn safe from coronavirus)
18 अप्रैल विश्व विरासत दिवस जटिल अतीतः विविध भविष्य (Complex Pasts: Diverse Futures)
22 अप्रैल पृथ्वी दिवस या अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस हमारी पृथ्वी की पुनर्बहाली करना (Restore Our Earth)
24 से 30 अप्रैल

विश्व टीकाकरण सप्ताह वैक्सीन ब्रिग अस क्लोजर (Vaccines bring us closer)
25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस शून्य मलेरिया लक्ष्य तक पहुंचना (Reaching the zero malaria target)
26 अप्रैल विश्व बौद्धिक संपदा दिवस बौद्धिक संपदा और लघु और मध्यम आकार के उद्यमः अपने विचारों को बाजार तक ले जान’ (IP & SMEs: Taking your ideas to market)
28 अप्रैल विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य व सुरक्षा दिवस एंटीसिपेट, प्रीपेयर एंड रिस्पॉन्ड – इनवेस्ट नाउ इन रेजीलियेंट ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ सिस्टम्स

मई 2021 माह के महत्वपूर्ण दिवस और उनकी थीम

तारीख दिवस थीम (Theme)
3 मई विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस सूचना से जनकल्याण (Information as a Public Good)
5 मई विश्व अस्थमा दिवस अस्थमा से जुड़ी भ्रांतियों को उजागर करना (Uncovering Asthma Misconceptions)
8 मई अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस वैश्विक थैलेसीमिया समुदाय की स्वास्थ्य असमानताओं का समाधान करना (Addressing Health Inequalities Across the Global Thalassaemia Community)
8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस टूगेदर वी आर #अनस्टॉपेबल (Together we are #unstoppable)
8 मई विश्व प्रवासी पक्षी दिवस सिंग, फ्लाई, सोर – लाइक ए बर्ड (Sing, Fly, Soar – Like a Bird)
11 मई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस एक सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and technology for a sustainable future)
20 मई विश्व मधुमक्खी दिवस बी इनगेज्डः बिल्ड बैक बैटर फॉर बीज (Bee engaged: build Back Better for Bees)
20 मई विश्व माप-विज्ञान दिवस स्वास्थ्य के लिए मापन (Measurement for Health)
22 मई अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस हम समाधान का हिस्सा हैं (We’re part of the solution)
29 मई संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस स्थायी शांति का मार्गः शांति और सुरक्षा के लिए युवाओं की शक्ति का लाभ उठाना
31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कमिट टू क्विट (Commit to quit)

जून 2021 माह के महत्वपूर्ण दिवस और उनकी थीम

तारीख दिवस थीम (Theme)
1 जून विश्व दुग्ध दिवस पोषण पर संदेशों के साथ डेयरी क्षेत्र में स्थिरता
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली पर केंद्रित विषय- ‘पुनर्चिंतन,
पुनर्सृजन और पुनर्स्थापना'
7 जून विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस स्वस्थ कल के लिए आज सुरक्षित भोजन (Safe food today for a healthy tomorrow)
8 जून विश्व महासागर दिवस महासागरः जीवन और आजीविक’ (The Ocean: Life and Livelihoods)
12 जून विश्व बालश्रम निषेध दिवस अभी कार्रवाई करें: बाल श्रम समाप्त करें (Act now: end child labour)
13 जून अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म (रंजकहीनता) जागरूकता दिवस स्ट्रेंथ बियोंड ऑल ऑड्स
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग
15 जून विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस न्याय तक पहुंच (Access to Justice)
16 जून अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस डिजिटल और वित्तीय समावेशन के माध्यम से रिकवरी और तन्यकत’
(Recovery and resilience through digital and financial inclusion)
17 जून विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस रेस्टोरेशन, लैंड, रिकवरी
20 जून विश्व शरणार्थी दिवस टुगेदर वी हील, लर्न एंड शाइन
21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सेहत के लिए योग (Yoga for well-being)
21 जून विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस हाइड्रोग्राफी में सौ साल का अंतरराष्ट्रीय सहयोग (One hundred years of international cooperation in hydrography)
23 जून विश्व ओलंपिक दिवस एक साथ मजबूत (Stronger Together)
23 जून अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस अदृश्य महिलाएं, अदृश्य समस्याएं (Invisible Women, Invisible Problems)
23 जून संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस भविष्य की लोक सेवा का नवाचारः सतत विकास लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए एक नए युग के लिए नए सरकारी मॉडल (Innovating the Future Public Service: New Government Models for a New Era to Reach the SDGs)
25 जून अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस नाविकों के लिए उचित भविष्य (fair future for seafarers)
26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस नशीली दवाओं पर तथ्य साझा करें, जीवन बचाएं (Share Facts On Drugs, Save Lives)
27 जून अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमों का दिवस एमएसएमई 2021: समावेशी और टिकाऊ सुधार की कुंजी
29 जून राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी)-2: भुखमरी की समाप्ति, खाद्य सुरक्षा हासिल करना और पोषण में सुधार तथा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना
30 जून संसदीयता का अंतरराष्ट्रीय दिवस आई से यस टु यूथ इन पार्लियामेंट
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : List Of Important Days With Themes 2021