मिट्टी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर | Soil Objective Question and Answer

मिट्टी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (Multiple Choice Questions on Soil ) : मृदा विज्ञान के जनक कौन है, मृदा शब्द की खोज किसने की, मिट्टी कितने प्रकार की होती हैं, भारत की सर्वाधिक महत्वपूर्ण मिट्टी कौन-सी है आदि महत्वपूर्ण जो आपके लिए Pre-PG, BHU, JRF, AO, AAO, ADO, DHO, CATET, Bank- AFO, FCI, NSC, RAEO, SADO, IFFCO, Agriculture Supervisor, HO, JET, PET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होगें। मृदा विज्ञान और मिट्टी से सम्बंधित प्रश्न का संग्रह आपका कृषि संबंधी परीक्षाओं में पहले प्रयास में ही सफलता दिलायेगा।

1. भारतीय मृदा विज्ञान के जनक कौन है?
(A) faerit (Whitney) (B) डोकुचेव (VV Dokuchaev)
(C) थॉमस (Thomas) (D) लिथेर (Lither) 

2. अगर ढलान कितना हो तो यांत्रिक क्रियानों द्वारा किससे सुधार लिया जाता है।
(A) <2%AR (B) 6<%
(C) 10-20% 0 (D) 20-33%

3. भारत में मुख्यतया मृदा क्षरण रोकने के लिए क्या करते है?
(A) कंटूर बंडिंग (B) ग्रेडेड बंडिंग
(C) उपरोक्त दोनों (D) ज़िंग टेरेसिंग

4. मृदा में जल की वह मात्रा जिसमें मृदा बिना दरारों के फैलती है?
(A) मृदा सुघट्यता (B) मृदा प्लास्टिसिटी
(C) मृदा सरंध्रता (D) उपरोक्त सभी

5. नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले सूक्ष्म जीवो की वृद्धि के लिए उपयुक्त तापमान कितना होता है?
(A) 25°C (B) 40°C
(C) 32°C (D) 10°C

6. मृदा में सर्वाधिक तरल लिमिट किसमें होती है?
(A) क्ले (B) बालू
(C) सिल्ट (D) कोलाइड

7. मृदा में सिलिका परत क्या होता हैं?
(A) चतुष्फलकीय (B) षष्टफलकीय
(C) अष्टफलकीय (D) द्विफलकीय

8. 2:1 फूलने वाले खनिज तत्व कौनसा हैं?
(A) केअलोनाइट (B) बायोटाइट
(C) क्लोराइट (D) वर्मीकुलाईट

9. सर्वाधिक पृष्ठीय क्षेत्र कौनसे कोलाइड का होता है?
(A) केअलोनाइट (B) इलाइट
(C) क्लोराइट (D) मॉन्टमोरिओनाइट

10. मृदा पीएच की परिभाषा किसने दी थी?
(A) Søren Peter Lauritz Sørensen (B) Arnold O. Beckman
(C) Justus von Liebig (D) Vasily Dokuchaev

11. pH किस भाषा का शब्द है?
(A) लेटिन (B) फ्रांसीसी
(C) ग्रीक (D) स्पेनिश

12. भारत में सर्वाधिक अम्लीय मृदा किस राज्य में पाई जाती है?
(A) केरल (B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश (D) उत्तरप्रदेश

13. अम्लीय मृदा में कौन से पोषक तत्वो की विषक्तता होती है?
(A) Al (B) Mo
(C) P (D) उपरोक्त सभी

14. सर्वाधिक अम्लीय भूमि के प्रति सहनशील फसल कौनसी है?
(A) खजूर (B) चाय
(C) पालक (D) गेंहू की राज-3077

15. अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में मृदा कौनसी होती है?
(A) अम्लीय (B) लवणीय
(C) क्षारीय (D) लवणीय-क्षारीय

16. लवणीय मृदाओं में विनमयशील सोडियम कितना पाया जाता है?
(A) >15% (B) 15%
(C) <15% (D) 60%

17. 25 डिग्री सेल्सियस तापमान पर लवणीय मृदाओं की विधुत चालकता कितनी होती है?
(A) 4dS/M (B) > 4dS/M
(C) <4dS/M (D) 0.1dS/M

18. क्षारीय मृदाओं के सुधार के लिए सबसे उपयुक्त हरी खाद वाली फसल कौनसी है?
(A) सनई (B) मुंग
(C) ढेंचा (D) चवला

19. विनमयशील लवण किसमें पाए जाते है?
(A) लवणीय मृदा (B) क्षारीय मृदा
(C) अम्लीय मृदा (D) उपरोक्त सभी

20. लवणीय व क्षारीय मृदाओ में बिजाई के लिए कितने प्रतिशत बीज अधिक रखते है?
(A) 10-15% (B)15-20%
(C) 25-30% (D) 35-40%

21. भारतीय कृषि रसायन विज्ञान के जनक कौन है?
(A) विथनी (Whitney) (B) डोकुचेव (VV Dokuchaev)
(C) थॉमस (Thomas) (D) लीबेग (Libeg)

22. मृदा को पोषक तत्वों का थैला किसने कहा था?
(A) विथनी (B) डोकुचेव
(C) जैनी (D) Lither

23. मृदा कणाकार ज्ञात करने के लिए क्या काम में लेते है?
(A) मुनसेल चार्ट (B) मेसोन जार
(C) स्पेक्ट्रोफोटोमीटर (D) उपरोक्त सभी

24. मृदा प्लास्टिकता सर्वाधिक किसमें होती है?
(A) क्ले (B) सिल्ट
(C) बालू (D) उपरोक्त सभी

25. हवा द्वारा क्षरण का सबसे हानिकारक रूप क्या है?
(A) उच्छलन (B) निलंबन
(C) सतह सर्पण (D) उपरोक्त सभी

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Mitti Se Sambandhit Prashn Uttar