100+ खेल संबंधी सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर MCQ हिंदी में

खेल संबंधी सामान्य ज्ञान 2022 (Important questions related to Sports) : दोस्तों, यहां Top Sports General Knowledge Questions in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है, जो पिछली कई परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। इसलिए इनके आगामी परीक्षाओं एसएससी, यूपीएससी, बैंक पीओ, क्लर्क, आदि में आने की या इंटरव्यू में पूछे जाने की संभावना भी सबसे ज्यादा है। अगर आप केंद्र सहित किसी राज्य की परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो खेल सामान्य ज्ञान (Sports GK Questions) के यह महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए मददगार साबित होगें। प्रतियोगी परीक्षाओं के नवीनतम रुझानों के अनुसार, Sports Current Affairs स्पोर्ट्स करंट अफेयर के प्रश्न सामान्य Sports GK Questions खेल जीके प्रश्नों से अधिक पूछे जाते हैं। यहां, हम स्पोर्ट्स जनरल अवेयरनेस के साथ -साथ सामान्य ज्ञान से प्रश्न जोड़ रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार करने में मदद मिल सके। इससे आप खेल के क्षेत्र में सभी वर्तमान मामलों के साथ अप-टू-डेट बने रहेंगे।

Sports General Knowledge Questions and Answers in Hindi

1. भूटान का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है? [DMRC 2017]
(A) बैडमिंटन
(B) बास्केटबॉल
(C) फुटबॉल
(D) तीरंदाजी

2. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [CGPCS 2009]
(A) इडेन गार्डेन – कोलकाता
(B) वानखेड़े स्टेडियम – मुम्बई
(C) चिन्नास्वामी स्टेडियम – चेन्नई
(D) ग्रीन पार्क – कानपुर

3. ब्राबोर्न स्टेडियम कहां स्थित है? [SSC 2015]
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) जमशेदपुर
(D) कटक

4. तुर्की का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है? [RRB NTPC 2016]
(A) घुड़दौड़
(B) कुश्ती
(C) हैंडबॉल
(D) बास्केटबॉल

5. ‘फ्लशिंग मीडोज’ किस खेल से जुड़ा हुआ है?
(A) क्रिकेट
(B) लॉन टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) पोलो

6. के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम किस नगर में स्थित है? [MP SI 2015]
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) भोपाल
(D) इंदौर

7. ‘रोबर्स कप’ किस खेल से संबंधित है? [SSC 2017]
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) लॉन टेनिस
(D) बास्केटबॉल

8. ‘सी.के. नायडू कप’ किस खेल से संबंधित है? [SSC 2016]
(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) गोल्फ

9. ‘डूरंड कप’ किस खेल से संबंधित है? [BPSC 2011, IB 2014, BSSC 2015]
(A) फुटबॉल
(B) पोलो
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी

10. ‘प्रिंस ऑफ वेल्स कप’ किस खेल से संबंधित है? [BPSC 2014]
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ

11. बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है? [SSC 2019]
(A) कबड्डी
(B) खो-खो
(C) क्रिकेट
(D) बॉक्सिंग

12. ‘वेलिंगटन ट्रॉफी’ किस खेल के लिए दी जाती है? [SSC 2016, 2017]
(A) रोइंग
(B) शतरंज
(C) हॉकी
(D) ब्रिज

13. ‘एजरा कप’ का संबंध किस खेल से है? [SSC 2015, 2016]
(A) पोलो
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) नौकाचालन

14. ‘राइडर कप’ किस खेल का प्रसिद्ध टूर्नामेंट है? [SSC 2014, 2015, RRB NTPC 2016]
(A) लॉन टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) क्रिकेट
(D) गोल्फ

15. ‘रणजी ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बद्ध है? [SSC 2014]
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. ‘इंदिरा गांधी स्वर्ण कप’ का संबंध किस खेल से है? [UPPCS 1996]
(A) राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
(B) अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
(C) महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता
(D) राष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिता

17. ‘राधामोहन कप’ का संबंध किस खेल से है? [BPSC 2008]
(A) पोलो
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस

18. कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान पर खेली जाती है? [SSC 2008}
(A) यू.एस. ओपन
(B) फ्रेंच ओपन
(C) विम्बलडन
(D) ऑस्ट्रेलियाई ओपन

19. इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाली टेस्ट मैचों की श्रृंखला को क्या कहा जाता है? [CGPCS 2009]
(A) डर्बी
(B) एशेज हार्किन
(C) हीरोज
(D) एशेज

20. ‘सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट’ का आयोजन कौन-सा देश करता है? [CGPCS 2009]
(A) यू.ए.ई.
(B) मलेशिया
(C) कुवैत
(D) बहरीन

21. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है? [SSC 2017]
(A) हॉफमैन कप – टेनिस
(B) अजलानशाह कप – हॉकी
(C) सुदीरमन कप – शतरंज
(D) उबेर कप –बैडमिंटन

22. ‘सुब्रतो कप’ किस खेल से संबंधित है? [MPPSC 2012]
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) शतरंज
(D) बैडमिंटन

23. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है? [SSC 2017]
(A) आगा खान कप – फुटबॉल
(B) उबेर कप – गोल्फ
(C) डूरंड कप – फुटबॉल
(D) राइडर कप – बैडमिंटन

24. आस्ट्रेलियन ओपन लॉन टेनिस टूर्नामेंट से प्रारंभ कर अन्य तीन बड़े लॉन टेनिस टूर्नामेंटों का कौन-सा एक अनुक्रम सही है? [IAS 2008]
(A) फ्रेंच ओपन, यू.एस. ओपन, विंबलडन
(B) फ्रेंच ओपन, विंबलडन, यू.एस. ओपन
(C) विंबलडन, यू.एस. ओपन, फ्रेंच ओपन
(D) विंबलडन, फ्रेंच ओपन, यू.एस. ओपन

25. बास्केटबॉल के खेल में दोनों ओर कितने-कितने खिलाड़ी होते हैं? [SSC 2017]
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4

26. ‘वर्धमान ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है? [SSC 2001, 2013]
(A) कुश्ती
(B) मुक्केबाजी
(C) भारोत्तोलन
(D) कबड्डी

27. ‘रंगास्वामी कप’ का संबंध किस खेल से है? [SSC 2011]
(A) कुश्ती
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) गोल्फ कार

28. ‘फीफा वर्ल्ड कप’ किस खेल से संबंधित है? [Bihar BEd. 2019]
(A) क्रिकेट से
(B) बैडमिंटन से
(C) फुटबॉल से
(D) इनमें से कोई नहीं

29. इनमें से कौन-सी ट्रॉफी क्रिकेट में नहीं दी जाती है? [SSC 2014]
(A) राइडर कप
(B) रणजी ट्रॉफी
(C) देवधर ट्रॉफी
(D) ऐशेज

30. ‘होल्कर ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है? [MPPSC 2014]
(A) बैडमिंटन
(B) ब्रिज
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी

31. निम्न ग्रैंड स्लैम टाइटलों में से किसको ‘रोलैंड गैरोस टाइटल’ भी कहा जाता है? [SSC 2013]
(A) आस्ट्रेलियन ओपन
(B) फ्रेंच ओपन
(C) विम्बलडन
(D) यू.एस. ओपन

32. ओलंपिक खेलों में किस खेल के लिए ‘बैल वार्कर कप’ प्रदान किया जाता है? [IAS 2006; SSC 2011]
(A) तैराकी
(B) मुक्केबाजी
(C) लंबी कूद
(D) ऊंची कूद

33. ‘आगा खान कप’ किस खेल से संबंधित है? [SSC 2015]
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) टेबल टेनिस
(D) फुटबॉल

34. ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ शब्द का संबंध किस खेल से है? [MPPSC 2014]
(A) तैराकी से
(B) मुक्केबाजी से
(C) कुश्ती से
(D) कबड्डी से

35. रग्बी फुटबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है? [SSC 2015]
(A) 15
(B) 16
(C) 12
(D) 11

36. किस खेल में ‘बुल्स आई’ शब्द का प्रयोग किया जाता है? [SSC 2014]
(A) बॉक्सिग
(B) बॉस्केटबॉल
(C) पोलो
(D) शूटिंग

37. ‘क्यू’ किस खेल से संबंधित है? [CGPCS 2012]
(A) बैडमिंटन
(B) बास्केटबॉल
(C) बेसबॉल
(D) बिलियर्ड्स

38. ‘टी’, ‘पुट’, ‘कैडी’ आदि शब्दावलियां किस खेल से संबंधित है? [RRB NTPC 2016; SSC 2019]
(A) गोल्फ
(B) पोलो
(C) ब्रिज
(D) स्क्वैश

39. ‘एस’ (Ace) शब्द किस खेल से जुड़ा है? [SSC 2017]
(A) लॉन टेनिस
(B) टेबल टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) गोल्फ

40. ‘लव’ किस खेल से संबंधित है? [BSSC 2011]
(A) टेनिस से
(B) क्रिकेट से
(C) पोलो से
(D) बिलियर्ड्स से

41. इनमें से कौन-सी तैराकी की शैली नहीं है? [MPPSC 2008]
(A) फ्री स्टाइल
(B) बैक स्ट्रोक
(C) फ्रंट स्ट्रोक
(D) बटरफ्लाई

42. किस खेल के साथ ‘वाइड बॉल’ जुड़ा हुआ है? [MPPSC 1996]
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) टेबल टेनिस

43. निम्नलिखित खेलों में से किससे ‘स्मैश’ संबंधित है? [UPPCS 2011]
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती
(C) फुटबॉल
(D) वालीबॉल

44. ‘बेंड योर बैक’ वाक्यांश का प्रयोग किस खेल में किया जाता है? [SSC 2019]
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) वॉलीबॉल
(D) हॉकी

45. ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है? [RRB NTPC 2016]
(A) मंसूर अली खान पटौदी
(B) कपिल देव
(C) साइना नेहवाल
(D) विजेंदर सिंह

46. मुक्केबाजी में कौन-सा भार विभाजन नहीं है? [SSC 2019]
(A) अंडरवेट
(B) हैवी वेट
(C) मिडिल वेट
(D) लाइट वेट

47. किस खिलाड़ी ने आत्मकथात्मक पुस्तक ‘एस एगेंस्ट ऑड्स’ लिखी है? [RRB 2018]
(A) सानिया मिर्जा
(B) अनिल कुंबल
(C) युवराज सिंह
(D) साइना नेहवाल

48. किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी में ‘वन डे वन्डर्स’ नामक पुस्तक लिखी है? [SSC 2014]
(A) सुनील गावस्कर
(B) रवि शास्त्री
(C) कपिल देव
(D) सचिन तेंदुलकर

49. किस खिलाड़ी की आत्मकथा का नाम ‘Playing it my way’ रखा गया है? [RRB 2018]
(A) राहुल द्रविड़
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) विनोद काम्बली
(D) कपिल देव

50. ‘टू कलर्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? [SSC 2017]
(A) बेटटे डाम
(B) एलेक्जेंडर वार्ड
(C) क्रिस्टिना लैंब
(D) एडम गिलक्रिस्ट

51. खिलाड़ियों हेतु भारत में सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन-सा है? [SSC 2013]
(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) मेजर ध्यानचंद खेल रत्न
(D) पद्मश्री सम्मान

52. आई.सी.सी. द्वारा किस क्रिकेटर को ‘बीसवीं शताब्दी का क्रिकेटर’ घोषित किया गया है? [SSC 2001, 2012]
(A) सनील गावस्कर
(B) कपिलदेव
(C) शेन वॉर्न
(D) ब्रायन लारा

53. एथलेटिक्स का पहला पद्मश्री विजेता कौन है? [CgPSC 2012]
(A) पी.टी. उषा
(B) मिल्खा सिंह
(C) बंधु सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

54. पहला आधुनिक ओलंपिक खेल किस शहर में आयोजित किए गए थे? [SSC 2019]
(A) एथेंस
(B) स्टॉकहोम
(C) पेरिस
(D) लंदन

55. अभिलिखित प्रथम ओलंपिक खेल कब आयोजित हुए थे? [SSC 2006, JPSC 2011]
(A) 825 ई.पू.
(B) 776 ई.पू.
(C) 320 ई.पू.
(D) 80 ई.पू.

56. ओलंपिक ध्वज सर्वप्रथम कब और कहां फहराया गया? [MPPSC 2018]
(A) 1912, स्टॉकहोम (स्वीडन)
(B) 1908, लंदन (इंग्लैंड)
(C) 1920, एंटवर्प (बेल्जियम)
(D) 1896, एथेंस (ग्रीस)

57. किस वर्ष भारत ने ओलंपिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता? [RRB 2004]
(A) 1916 ई.
(B) 1928 ई.
(C) 1932 ई.
(D) 1948 ई.

58. खिलाड़ी सोमा विश्वास किससे संबंधित है? [IAS 2003]
(A) नौका चालन
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) एथलेटिक्स

59. भाग्यश्री थिप्से किस खेल से संबंधित हैं? [UPPCS 1996; RRB 2019]
(A) तैराकी
(B) बैडमिंटन
(C) शतरंज
(D) फुटबॉल

60. एशियाई खेल जिसे एशियाड के नाम से जाना जाता है, प्रत्येक वर्ष में आयोजित की जाने वाली एशिया भर के एथलीटों के बीच एक बहु-खेलकूद प्रतियोगिता है। [SSC 2019]
(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) छह

61. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी? [RRB 2016]
(A) कमलजीत संधू ✔
(B) कर्णम मल्लेश्वरी
(C) साइना नेहवाल
(D) मैरीकॉम

62. पहली विंबलडन चैंपियनशिप कब आयोजित की गई थी? [SSC 2020]
(A) 1863 ई.
(B) 1896 ई.
(C) 1884 ई.
(D) 1877 ई.

63. FIFA विश्व कप का पहला मेजबान कौन देश था? [SSC 2020]
(A) उरुग्वे
(B) ब्राजील
(C) इटली
(D) फ्रांस

64. किस वर्ष में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कब हुई? [SSC 2019]
(A) 2010 ई.
(B) 2002 ई.
(C) 2004 ई.
(D) 2008 ई.

65. इंडियन सुपर लीग की शुरुआत किस वर्ष में की गई थी? [SSC 2019]
(A) 2013 ई.
(B) 2012 ई.
(C) 2015 ई.
(D) 2014 ई.

66. सांड़ों को वश में करने का खेल ‘जल्लीकट्टू’ किस राज्य में प्रसिद्ध है? [RRB NTPC 2016]
(A) केरल
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

67. मनप्रीत सिंह किस खेल से संबंधित हैं? [RRB 2019]
(A) बैडमिंटन
(B) टेनिस
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल

68. दीपा कर्माकर किस खेल से संबंधित है? [RRB 2018]
(A) बैडमिन्टन
(B) स्वीमिंग
(C) जिम्नास्टिक
(D) हॉकी

69. किस खेल में गेंद का इस्तेमाल नहीं किया जाता है? [SSC 2017]
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस

70. दबंग मुंबई, कलिंगा लांसर्स, रांची रेंज, और दिल्ली वेबराइडर्स जैसी क्षेत्रीय टीमें किस खेल प्रतियोगिता में एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं? [RRB 2018]
(A) प्रो कबड्डी लीग
(B) यूनाइटेड बास्केटबॉल एलायंस
(C) इंडियन प्रीमियर लीग
(D) हॉकी इंडिया लीग

71. किस खेल के विश्व निकाय ‘ट्रिपल्स’ नामक एक नया खेल प्रारूप पेश किया है? [SSC 2019]
(A) टेबल टेनिस
(B) टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) एक्वैश

72. वह पहला दक्षिण एशियाई देश कौन-सा है जिसने मैच फिक्सिंग को अपराध कहा है? [SSC 2020]
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

73. किस वर्ष में भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार पुरुषों का एकदिवसीय विश्व कप जीता था? [SSC 2019]
(A) 2011
(B) 2003
(C) 2015
(D) 2007

74. सानिया मिर्जा किस खेल से संबंधित है? [USS 2015]
(A) टेनिस का
(B) बैडमिंटन
(C) हॉकी
(D) वॉलीबॉल

75. स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?
(A) आइस हॉकी
(B) रग्बी फुटबॉल
(C) फुटबॉल
(D) बेसबॉल

76. ‘बुल फाइटिंग’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(A) स्पेन
(B) कनाडा
(C) स्कॉटलैंड
(D) जापान

77. ‘आइस हॉकी’ (लेक्रॉस) किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(A) कनाडा
(B) स्कॉटलैंड
(C) डेनमार्क
(D) स्वीडन

78. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारम्भ किया?
(A) यूनानी
(B) अंग्रेज
(C) तुर्क
(D) पुर्तगाली

79. पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) हि.प्र.
(D) असम

80. कबड्डी खेल का उद्भव किस देश में हुआ माना जाता है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस

81. शतरंज का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) इंग्लैंड

82. क्रिकेट खेल की शुरुआत किस देश में हुई?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) वेस्टइंडीज

83. इनमें से किस खेल का उद्भव भारत में नहीं हुआ माना जाता है?
(A) शतरंज
(B) पोलो
(C) कबड्डी
(D) बिलियर्ड्स

84. निम्न में से किस खेल का उद्भव इंग्लैंड में नहीं हुआ माना जाता है?
(A) लॉन टेनिस
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) वालीबॉल

85. वालीबॉल, बास्केटबॉल तथा बेसबॉल खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या क्रमशः कितनी होती है?
(A) 5, 6, 9
(B) 6, 9, 5
(C) 6, 5, 9
(D) 6, 5, 7

86. कबड्डी के खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

87. किस समूह के खेलों में प्रत्येक पक्ष में 7 खिलाड़ी होते हैं?
(A) बास्केटबॉल व कबड्डी
(B) बेसबॉल व वाटर पोलो
(C) वाटर पोलो व कबड्डी
(D) पोलो व खो-खो

88. इनमें से किस खेल की प्रत्येक पक्ष की टीम में 11 खिलाड़ी नहीं होते हैं?
(A) क्रिकेट
(B) खो-खो
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल

89. किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या समान होती है?
(A) पोलो एवं वाटर पोलो
(B) बास्केटबॉल एवं वालीबॉल
(C) बेसबॉल एवं खो-खो
(D) फुटबॉल एवं रग्बी

90. किस ग्रुप के खेलों में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या 7 होती है?
(A) वालीबॉल एवं वाटर पोलो
(B) वाटर पोलो एवं बास्केटबॉल
(C) कबड्डी एवं नेटबॉल
(D) नेटबॉल एवं खो-खो

91. किस खेल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या सर्वाधिक होती है?
(A) फुटबॉल
(B) रग्बी फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) आइस हॉकी

92. किसी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है?
(A) 60 मिनट
(B) 70 मिनट
(C) 90 मिनट
(D) 120 मिनट

93. किसी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है?
(A) 60 मिनट
(B) 70 मिनट
(C) 80 मिनट
(D) 90 मिनट

94. मुक्केबाजी की स्पर्धा में कितने-कितने मिनट के तीन राउंड (चक्र) होते हैं?
(A) 2-2 मिनट
(B) 3-3 मिनट
(C) 4-4 मिनट
(D) 5-5 मिनट

95. कबड्डी की पुरुष स्पर्धा में कितने मिनट का एक हाफ होता है?
(A) 15 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 25 मिनट
(D) 30 मिनट

96. ‘ददा’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) मेजर ध्यानचंद
(B) रूप सिंह
(C) के.डी. सिंह
(D) उधम सिंह

97. फुटबॉल में ‘ब्लैक पर्ल’ के उपनाम से किसे जाना जाता है?
(A) डिएगो मेराडोना
(B) ए.डी. नासिमेंटो
(C) लोथार मथाऊस
(D) रूड गुलिट

98. ‘स्वर्ण बालिका’ एवं ‘उड़नपरी’ उपनाम से कौन भारतीय महिला एथलीट जानी जाती है?
(A) पी.टी. ऊषा
(B) शाइनी अब्राहम
(C) के.एम. बीनामोल
(D) सुनीता रानी

99. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य ‘हॉलीवुड’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(A) जैक कालिस
(B) लांस क्लूजनर
(C) शेन वॉर्न
(D) वसीम अकरम

100. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर जाना जाता है?
(A) डिकी बर्ड
(B) डेविड शेफर्ड
(C) इयान राबिंसन
(D) स्टीव बकनर

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Sports General Knowledge Questions With Answers In Hindi