परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान की स्थापना कब हुई?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 1952
(B) वर्ष 1957
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1961

2. स्वतंत्र भारत में प्रथम बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष सृजित किया गया?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 1951
(B) वर्ष 1952
(C) वर्ष 1957
(D) वर्ष 1962

3. नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) खाद
(B) अखबारी कागज
(C) चीनी
(D) ऊनी वस्त्र

4. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किसलिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) शेरों के लिए
(B) गायों के लिए
(C) हाथियों के लिए
(D) बाघों के लिए

5. सर्वाधिक राज्यों की सीमा को छूने वाला राज्य कौनसा है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

6. भारत की सबसे लम्बी नदी कौनसी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) ब्रह्रापुत्र
(B) गंगा
(C) गोदावरी
(D) सिन्धु

7. किस नरसंहार को मध्यप्रदेश का जलियांवाला बाग कांड कहा जाता है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) चरण पादुका नरसंहार
(B) झाबुआ नरसंहार
(C) माण्डला नरसंहार
(D) अमझेरा नरसंहार

8. ‘भारत छोड़ो’ का नारा किसने दिया था?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) युसूफ मेहर अली
(D) अरुणा आसफ अली

9. ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रारंभिक दौर में वेस्टर्न प्रेसीडेंसी कौनसी थी?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) सूरत
(B) सतारा
(C) बॉम्बे
(D) पणजी

10. शेरशाह का उत्तराधिकारी कौन था?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) शुजात खाँ
(B) इस्लामशाह
(C) फिरोजशाह
(D) मुहम्मद शाह आदिल

11. शुंगों के पूर्वज किस स्थान से थे?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मगध
(B) प्रयाग
(C) उज्जैन
(D) सौराष्ट्र

12. कालिका पुराण किस धर्म से संबंधित है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वैष्णव
(B) शाक्त
(C) बौद्ध
(D) जैन

13. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सदस्यों की संख्या कितनी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 188 सदस्य
(B) 189 सदस्य
(C) 187 सदस्य
(D) 190 सदस्य

14. अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 20 अप्रैल
(B) 5 जून
(C) 22 अप्रैल
(D) 3 मार्च

15. मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 20 हर्ट्ज़-20000 हर्ट्ज़
(B) 80 हर्ट्ज़-100 हर्ट्ज़
(C) 2 लाख हर्ट्ज़-4 लाख हर्ट्ज़
(D) 0 हर्ट्ज़-20 हर्ट्ज़