परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत का सबसे पहला जैविक खेती पर आधारित राज्य कौन-सा है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

2. मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी क्या है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) मोर
(B) मूरहेन
(C) शाही बुलबुल (पैराडजइस फ्लाइकैचर)
(D) तोता

3. कौन सी चीज लड़की को साल में केवल एक बार ही खरीदनी पड़ती है?
Question Asked : IAS Interview Questions

(A) शादी का लंहगा
(B) लेन्स
(C) राखी
(D) बालों की डॉई

4. गाय दूध देती है मुर्गी अंडा देती है बताओ ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
Question Asked : IAS Interview Questions

(A) प्लैटीपस
(B) मेंढक
(C) केचुआ
(D) जुगनू कीट

5. कौन सा जानवर अंडा और दूध दोनों देता है?
Question Asked : IAS Interview Questions

(A) प्लैटीपस
(B) मेंढक
(C) केचुआ
(D) जुगनू कीट

6. वह कौन सा जीव है जो न ही भोजन और न ही पानी पीता है?
Question Asked : IAS Interview Questions

(A) मैलपीगो
(B) मेंढक
(C) केचुआ
(D) जुगनू कीट

7. ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता है?

(A) ऊँट
(B) चमगादड़
(C) कंगारू
(D) कंगारू रैट

8. ऐसा कौन सा जानवर है जो बच्चा पैदा करते ही मर जाता है?
Question Asked : IAS Interview Question

(A) साधारण मेफ्लाई
(B) सैल्मन मछली
(C) ऑक्टोपस (एक अष्टभुज समुद्रीय जीव)
(D) समुद्रफेनी (स्क्विड)

9. भारत में पहली बार आईएएस की परीक्षा कब हुई थी?

(A) 1949
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1953

10. ‘माटी’ त्योहार किस संभाग की जनजातियाँ मनाते हैं?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) बस्तर संभाग
(B) सरगुजा संभाग
(C) बिलासुपर संभाग
(D) रायपुर संभाग

11. छत्तीसगढ़ कौशल विकास योजना किस वर्ष से लागू है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) वर्ष 2013
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2016

12. देश का पहला योग आयोग किस राज्य में स्थापित किया गया है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) उत्तराखण्ड
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) गुजरात

13. समुद्रगुप्त के ‘प्रयाग प्रशस्ति’ में कौशल के शासक का क्या नाम था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) शिवगुप्त
(B) सोमेश्वर देव
(C) महेन्द्र
(D) महिपाल

14. अम्ल वर्षा में कौनसा अम्ल उपस्थित रहता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) बेंजोइक अम्ल
(B) एसीटिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) आॅक्जेलिक अम्ल

15. सांख्य शास्त्र का प्रतिपादन किसने किया?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) बुद्ध
(B) जैन
(C) चार्वाक
(D) महर्षि कपिल