परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. ‘क्षणिकवाद’ का प्रतिपादन किसने किया?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) बुद्ध
(B) जैन
(C) चार्वाक
(D) न्याय

2. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) जंगली मिट्टी

3. ‘कोडाइकनाल’ किस पहाड़ी में स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) अनामलाई
(B) बूँदी
(C) पालनी
(D) अमरकण्टक

4. ‘सागरमाला परियोजना’ भारत में कब लागू की गई थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) मार्च, 2015
(B) मार्च, 2016
(C) मार्च, 2014
(D) दिसम्बर, 2015

5. किस वर्ष को भारत के जनांकिकी का विभाजक कहा जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

(A) वर्ष 1901
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1951
(D) वर्ष 1971

6. शक संवत का अंतिम महीना कौन सा है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) माघ
(B) भाद्रपद
(C) फाल्गुन
(D) चैत्र

7. भारत के राष्ट्रीय कैलेण्डर का पहला महीना कौनसा है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) माघ
(B) भाद्रपद
(C) कार्तिक
(D) चैत्र

8. संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) 24 अक्टूबर
(B) 22 अक्टूबर
(C) 21 दिसम्बर
(D) 22 नवम्बर

9. हड़प्पा किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) सरस्वती नदी
(B) सिन्धु नदी
(C) ब्यास नदी
(D) रावी नदी

10. 1926 में नौजवान भारत सभा किसके द्वारा बनाई गई?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) भगत सिंह
(B) वीडी सावरकर
(C) अश्विनी कुमार दत्त
(D) जतिन दास

11. ओजोन परत में छिद्र से क्या तात्पर्य है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) ओजोन परत में छिद्र
(B) क्षोभमण्डल में ओजोन परत का कम होना
(C) समताप मण्डन में ओजोन परत की मोटाई कम होना
(D) क्षोभमण्डल में ओजोन परत की मोटाई अधिक होना

12. गुरुमुखी लिपि के जनक कौन है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) गुरु अंगद देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु नानक
(D) गुरु गोबिन्द सिंह

13. गुरुमुखी लिपि किसने शुरू की?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) गुरु अंगद देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु नानक
(D) गुरु गोबिन्द सिंह

14. रक्त का थक्का जमने में सहायक विटामिन कौनसा है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-D
(C) विटामिन-K
(D) विटामिन-C

15. महात्मा गांधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान कहां स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) पिरोटन द्वीप
(B) रामेश्वरम्
(C) गंगासागर द्वीप
(D) पोर्ट ब्लेयर