परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) पियदस्सी
(B) कॉलिन मैकेंजी
(C) एलेक्जेण्डर कर्निघम
(D) जेम्स प्रिंसेप

2. ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपियों का अर्थ कौन समझ पाया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) पियदस्सी
(B) कॉलिन मैकेंजी
(C) एलेक्जेण्डर कर्निघम
(D) जेम्स प्रिंसेप

3. हंबनटोटा बंदरगाह कहां स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

(A) ईरान
(B) श्रीलंका
(C) जापान
(D) पाकिस्तान

4. मध्यप्रदेश में ‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ कब प्रारम्भ हुई?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 2018-09
(B) वर्ष 2009-10
(C) वर्ष 2010-11
(D) वर्ष 2011-12

5. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1995
(C) वर्ष 1993
(D) वर्ष 1991

6. गुजरी महल किसने बनवाया था?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

7. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) भारिया
(B) गोंड
(C) सहरिया
(D) कोरकू

8. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) अलीराजपुर
(D) डिडोरी

9. मध्य प्रदेश की जलवायु कैसी है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) भूमध्यरेखीय
(B) मरुस्थलीय
(C) ध्रुवीय
(D) मानसूनी

10. मैराथन रेस की दूरी कितनी होती है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) 21 मील 385 गज
(B) 25 मील 385 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 42 किमी

11. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) साहित्य लेखन
(B) खेल प्रशिक्षक
(C) फिल्म उद्योग
(D) नृत्य कला

12. प्रथम बार वर्ष 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन थे?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) ओ. एम. नांबियार
(B) ओम प्रकाश भारद्वाज
(C) भलालचंद्र भास्कर भागवत
(D) ये सभी

13. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन हैं?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) विश्वनाथ आनन्द
(B) गीत सेठी
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) धनराज पिल्ले

14. एन पासेन्ट किस खेल से संबंधित है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) बिलियर्ड्स Billiards
(B) स्नूकर Snooker
(C) कैरम Carom
(D) शतरंज Chess

15. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

(A) झांसी, उत्तर प्रदेश
(B) ग्‍वालियर, मध्य प्रदेश
(C) भरतपुर, राजस्थान
(D) भोपाल, मध्य प्रदेश