परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. कैमूर पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) तांबा
(B) चूना पत्थर
(C) लीथियम
(D) बॉक्साइट
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

2. राजस्थान राज्य की खेतड़ी बेल्ट किसके लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) तांबा खनन
(B) सोना खनन
(C) अभ्रक खनन
(D) लौह-अयस्क खनन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

3. तमिलनाडु में सर्वाधिक सूती वस्त्र के कारखाने कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) चेन्नई
(B) कोयंबटूर
(C) मदुरै
(D) सलेम
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

4. भारत के किस राज्य में कपास का औसत उत्पादन सर्वाधिक है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) असम
(D) आंध्र प्रदेश
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

5. ‘गुल्लक बच्चा बैंक’ कहां है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) भोपाल
(D) जयपुर
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

6. भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) वर्ष 1998
(B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 2001
(D) वर्ष 2005
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

7. राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C)प्रधानमन्त्री
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

8. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) प्रधानमन्त्री
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) लोकपाल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

9. गांधीजी के नमक सत्याग्रह का एकमात्र उद्देश्य क्या था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) नमक कानून को निरस्त करना
(B) सरकार की सत्ता की कटौती
(C) आम लोगों के लिए आर्थिक राहत
(D) भारत के लिए ‘पूर्ण स्वराज’
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

10. भारत में किसके शासनकाल में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी का गठन हुआ?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) हुमायूं
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

11. भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारम्भ हुआ?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) 12वीं शताब्दी
(B) 13वीं शताब्दी
(C) 14वीं शताब्दी
(D) 15वीं शताब्दी
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

12. वह प्रथम मुस्लिम शासक कौन था, जिसने शासन के सिद्धान्त को राजाओं के ईश्वरीय अधिकार सिद्धान्त के समान प्रतिपादित किया था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

13. चोल काल किसके लिए प्रसिद्ध था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) ग्राम पंचायत
(B) राष्ट्रकूट राजवंश के साथ युद्ध
(C) श्रीलंका के साथ व्यापार
(D) तमिल संस्कृति की उन्नति
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

14. चीनी यात्री फाह्यान भारत कब आया?

(A) सन् 400 में
(B) सन् 402 में
(C) सन् 405 में
(D) सन् 410 में

15. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था?
Question Asked : BPSC 63rd Combined Preliminary Exam 2018

(A) चन्द्रगुप्त I
(B) चन्द्रगुप्त II
(C) रामगुप्त
(D) श्रीगुप्त