परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई ट्यूबवेल द्वारा की जाती है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

2. मानव रक्त का ph मान कितना होता है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) 4.5-5.5
(B) 5.5-6.5
(C) 7.5-8.0
(D) 8.5-9.0

3. सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) भारत-पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान-पाकिस्तान
(C) चीन-भारत
(D) भारत-बांग्लादेश

4. रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू हुई?

(A) वर्ष 1790
(B) वर्ष 1792
(C) वर्ष 1795
(D) वर्ष 1798

5. रैयतवाड़ी व्यवस्था किसने लागू की?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) डेविड रिकार्डो
(B) अलेक्जेण्डर रीड
(C) A व B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

6. बंगाल विभाजन को किसने रद्द किया?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(B) लॉर्ड हार्डींग्ज
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड मिण्टो

7. सीमांत गांधी किसे कहा जाता है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) राजीव गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) लियाकत अली खान
(D) राम मनोहर लोहिया

8. कीट दंश से होने वाली खुजली किसके कारण होती है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) मैलेइक अम्ल

9. किस क्षेत्र में प्रथम सहकारी आंदोलन का आरम्भ हुआ था?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) कृषि ऋण
(B) खेती की ​गतिविधियॉ
(C) सहकारी उपभोक्ता
(D) कृषि विपणन

10. ‘फ्रंटियर गांधी’ किसे कहा जाता था?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) राजीव गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) लियाकत अली खान
(D) राम मनोहर लोहिया

11. भारत में पहली बार किसने वार्षिक आय को अनुमानित किया था?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) ऐनी बेसेण्ट
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

12. विश्व के इतिहास में पहली परमाणु आपदा कब हुई थी?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) 16 अगस्त, 1945
(B) 26 अगस्त, 1945
(C) 8 अगस्त, 1945
(D) 6 अगस्त, 1945

13. विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) भारत
(B) इंडोनेशिया
(C) जापान
(D) चीन

14. केसर का मुख्य उत्पादक राज्य कौनसा है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) केरल
(B) पंजाब
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) गुजरात

15. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) 12 जनवरी
(B) 1 अप्रैल
(C) 1 मई
(D)  1 दिसम्बर