परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. निर्गुण भक्ति का अर्थ क्या है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) शैव स्वरूप की उपासना
(B) वैष्णव स्वरूप की उपासना
(C) अवतार की उपासना
(D) ईश्वर के निराकार स्वरूप की उपासना

2. ट्रेड यूनियन के पंजीकरण के लिए अपेक्षित सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) 2 सदस्य
(B) 3 सदस्य
(C) 7 सदस्य
(D) 10 सदस्य

3. ‘द लिटिल बुक ऑफ एंकरेजमेंट’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) दलाई लामा
(B) एपीजे अब्दुल कलाम
(C) रवि शंकर
(D) जगदीश वासदेव

4. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) जमीनी स्तर पर सिंचाई में निवेशों को समन्वित करना
(B) सुनिश्चित सिंचाई के अन्तर्गत कृषि-योग्य क्षेत्र का विस्तार करना
(C) खेतों में जल उपयोग दक्षता में सुधार
(D) उपयुक्त सभी

5. नियंत्रित उद्योग का क्या आशय है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) कोई ऐसा उद्योग जिसका संघ द्वारा नियन्त्रण में लिया जाना किसी केन्द्रीय अधिनियम द्वारा लोकहित में समीचीन घोषित कर दिया गया है।
(B) कोई ऐसा उद्योग जिसका राज्य द्वारा नियन्त्रण में लिया जाना किसी राज्य अधिनियम द्वारा लोकहित में समीचीन घोषित कर दिया गया है।
(C) कोई ऐसा उद्योग जिसका नगरपालिका द्वारा नियन्त्रण में लिया जाना किसी नगरपालिका नियम द्वारा लोकहित में समीचीन घोषित कर दिया गया है।
(D) कोई ऐसा उद्योग जिसका राज्य द्वारा नियन्त्रण में लिया जाना किसी केन्द्रीय अधिनियम द्वारा लोकहित में समीचीन घोषित कर दिया गया है।

6. पीरपुर रिपोर्ट (1938) किसने प्रस्तुत की थी?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) मुस्लिम लीग
(B) यूनियनिस्ट पार्टी
(C) अहरार पार्टी
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रचार

7. रॉ (RAW) की स्थापना कब हुई?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) 1968
(B) 1966
(C) 1967
(D) 1965

8. लखनऊ समझौता कब हुआ था?
Question Asked : IB ACIO-II/Executive Grade-II Exam 2021

(A) वर्ष 1919
(B) वर्ष 1925
(C) वर्ष 1916
(D) वर्ष 1905

9. मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है?
Question Asked : UP Higher Education Assistant Professor Exam 2014

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) नाइट्रोजन
(D) सल्फर

10. फूलों की घाटी कहां स्थित है?
Question Asked : Uttarakhand PCS Pre 2002

(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) जम्मू व कश्मीर में
(C) सिक्किम
(D) उत्तरांचल में

11. बर्मा ब्रिटिश भारत से कब अलग हुआ?

(A) 1933 में
(B) 1935 में
(C) 1937 में
(D) 1947 में

12. किस अधिनियम द्वारा बर्मा को भारत से अलग किया गया?
Question Asked : UK Forest Ranger 2020

(A) 1909 का अधिनियम
(B) 1919 का अधिनियम
(C) 1935 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम

13. किसान पर राष्ट्रीय आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 2005 में
(B) 2006 में
(C) 2004 में
(D) 2008 में

14. किसानों के लिए राष्ट्रीय नीति को मंजूरी कब दी गई?
Question Asked : UK Forest Ranger 2020

(A) 2005 में
(B) 2006 में
(C) 2007 में
(D) 2008 में

15. भारत पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी कब करेगा?
Question Asked : UK Forest Ranger 2020

(A) 2020 में
(B) 2022 में
(C) 2023 में
(D) 2024 में