परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारतीय वन्यजीव बोर्ड की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015

(A) 1945 में
(B) 1950 में
(C) 1930 में
(D) 1982 में

2. सोशल सर्विस लीग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) जीके गोखले
(B) एसए डांगे
(C) एनएम जोशी
(D) एमआर जयकर

3. रैयतवाड़ी क्षेत्रों की स्थिति कैसी थी?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) अधिकांश भूमि साहूकारों, व्यापारियों और किसानों के हाथों में चली गई थी, जिस पर सामान्यतः पट्टेदारों की सेवाओं का उपयोग था।
(B) भूमिहीन श्रमिक भू-स्वामी बन गए थे।
(C) इससे पट्टेदारों को उच्च मूल्यों पर भूमि पटटे की पद्धति पर रोक लग गई थी।
(D) जमींदारी पूरी तरह से विनष्ट हो गई थी।

4. नमामि गंगे कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) यह जल शक्ति मन्त्रालय की एक पहल है।
(B) इसका उद्देश्य गंगा नदी के किनारे बसे गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना है।
(C) इसका उद्देश्य गंगा नदी के किनारे बसे कुछ गांवों को गंगा ग्राम के रूप में रूपान्तरित करना है।
(D) उपयुक्त सभी

5. स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) पट्टाभि सीतारमैया निवासी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) जेबी कृपलानी

6. Gandhi as Mahatma के लेखक कौन है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) महादेव देसाई
(B) शाहिद अमीन
(C) लुई फिशर
(D) डेविड आर्नल्ड

7. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद गांधी जी कहां उपस्थित हुए?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) बंबई विश्वविद्यालय
(B) खेड़ा
(C) चम्पारण
(D) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

8. ऑपरेशन ‘गर्म हवा’ और ‘सर्द हवा’ का संचालन कौन करता है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) BSF
(B) ITBP
(C) CRPF
(D) CISF

9. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं हैं?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) 18 भाषाएं
(B) 20 भाषाएं
(C) 22 भाषाएं
(D) 24 भाषाएं

10. मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) नागपुर
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली

11. प्रोटॉन की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) जेजे थॉमसन
(B) ई. गोल्डस्टीन
(C) ई. रदरफोर्ड
(D) जे. चैडविक

12. हाइड्रोजन परमाणु का आकार कितना होता है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) 10-10 m
(B) 10um
(C) 10 mm
(D) 1000 A

13. वैक्सीन शब्द का अर्थ क्या है?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) प्रतिरक्षी (एंटीबॉडी) का
(B) प्रतिरक्षा (इम्यूनिटी)
(C) गाय
(D) गिनि पिग

14. एशिया का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया था?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) अहमदाबाद
(B) कांडला
(C) मुंबई
(D) जयपुर

15. दांडी यात्रा कहां से शुरू हुई थी?
Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

(A) कोचरब आश्रम
(B) साबरमती आश्रम
(C) अहमदाबाद टेक्सटाइल मिल
(D) अहमदाबाद कारागार