परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. लद्दाख के प्रथम उपराज्यपाल कौन है?
Question Asked : UK Forest Ranger 2020

(A) सत्यपाल मलिक
(B) डॉक्टर कर्ण सिंह
(C) राधा कृष्णा माथुर
(D) गिरीश चंद्र मुर्मू

2. काम के बदले अनाज योजना कब शुरू की गई?
Question Asked : UK Forest Ranger 2020

(A) 11 जनवरी 2000
(B) 12 जून 2002
(C) 14 नवंबर, 2004
(D) 24 अक्तूबर 2006

3. संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग की स्थापना कब हुई?
Question Asked : Uttarakhand Forest Ranger 2020

(A) 11 जनवरी 1952
(B) 11 जून 1952
(C) 31 दिसंबर 1954
(D) 24 अक्तूबर 1955

4. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 विजेता कौन बना?
Question Asked : Rajasthan Assistant Professor 2020

(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) कर्नाटक

5. नंदकिशोर आचार्य को साहित्य अकादमी पुरस्कार किसके लिए मिला?
Question Asked : Rajasthan Assistant Professor 2020

(A) छीलते हुए अपने को
(B) वह एक समुद्र था
(C) रेतराग
(D) आती है मृत्यु

6. प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र के रचयिता थे?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1994]

(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) पंडित नयनूरात शर्मा

7. देवगढ़ का दशावतार मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

8. शिराज-ए-हिंद नाम से प्रसिद्ध स्थल कौन सा है?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) जौनपुर
(B) सहारनपुर
(C) शाहजहांपुर
(D) लखनऊ

9. अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला पहला मुगल बादशाह कौन था?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) शाहआलम
(B) अकबर द्वितीय
(C) अहमदशाह
(D) आलमगीर द्वितीय

10. बनवाली किस नदी के किनारे है?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) चौतंग
(B) घग्गर
(C) सतलुज
(D) रंगोई

11. 12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) के. सी. पंत
(B) सी. रंगराजन
(C) राजमन्नार
(D) के. सन्थानम

12. मयूर संरक्षण केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) महोबा
(B) मथुरा
(C) मैनपुरी
(D) महराजगंज

13. उद्योग में श्रमिकों की सहभागिता किस अनुच्छेद में वर्णित है?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) ऑक्सफेम के द्वारा
(B) विश्व बैंक के द्वारा
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के द्वारा
(D) संयुक्त राष्ट्र के द्वारा

14. समानता वायरस रिपोर्ट किसने प्रकाशित की?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) ऑक्सफेम के द्वारा
(B) विश्व बैंक के द्वारा
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के द्वारा
(D) संयुक्त राष्ट्र के द्वारा

15. पारिस्थितिकी तंत्र की अवधारणा प्रथम बार किसने दी थी?
Question Asked : UP GIC Lecture Exam 2021

(A) वुडबरी के द्वारा
(B) क्लार्क के द्वारा
(C) ए. जी. टांसले के द्वारा
(D) ई.पी. ओडम के द्वारा