कंप्यूटर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness GK Question): सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, Banking, VYAPAM, RRB, LDC, UDC, DEO, Stenographer, Steno Typist के लिए कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान (Computer Awareness GK) पर अक्सर पूछे जाने वाले कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के महत्वपूर्ण सवाल जवाब दिये गये है। इसके अध्ययन के बाद कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) में आपको अन्य कुछ पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. कंप्यूटर में रैम कहां स्थित होती है?

(A) एक्सपेंशन बोर्ड
(B) बाह्य ड्राइव
(C) मदर बोर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

2. वेबसाइट का मुख्य पेज क्या कहलाता है?

(A) ब्राउजर पेज
(B) सर्च पेज
(C) होम पेज
(D) बुकमार्क

3. यूआरएल (URL) का पूरा नाम क्या है?

(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लिंक
(C) यूनिफॉर्म रजिस्टर्ड लिंक
(D) युनिफाइड रिसोर्स लिंक

4. WiFi का फुल फॉर्म क्या है?
5. भारत में इंटरनेट सेवा कब प्रारंभ हुई?

(A) 15 अगस्त, 1990
(B) 26 जनवरी, 1992
(C) 15 अगस्त, 1995
(D) 26 जनवरी, 1999 को

6. भारत में इंटरनेट का पहला दौर कब शुरू हुआ?

(A) 15 अगस्त, 1990
(B) 26 जनवरी, 1992
(C) 15 अगस्त, 1995
(D) 26 जनवरी, 1999 को

7. CDAC फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
8. परम कंचनजंगा क्या है?

(A) सड़क परियोजना
(B) पर्वत
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) कृषि योजना

9. लिप्स (LIPS) का फुल फॉर्म क्या है?

(A) लिस्ट प्रोसेसिंग
(B) प्रोग्रामिंग इन लॉजिक
(C) लिस्ट प्रोसेसर
(D) लॉस्ट प्रोसेसिंग

10. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया?

(A) सी डैक
(B) आईआईटी कानपुर
(C) बार्क
(D) आईआईटी दिल्ली

11. भारत में सुपर कंप्यूटर परम का निर्माण कहां किया गया?

(A) पुणे
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई

12. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर कौन सा है?

(A) परम-8000
(B) परम-10000
(C) परम-18000
(D) परम-20000

13. सुपर कंप्यूटर किसे कहते है?

(A) 500 एम फ्लाप की क्षमता से कार्य
(B) स्मृति भंडार 52 मेगाबाइट से अधिक हो
(C) 5 अरब गणना प्रति सेकंड में
(D) उपयुक्त सभी

14. सॉफ्टवेयर किसे कहते है?

(A) कंप्यूटर संचालन के लिए प्रोग्राम
(B) कंप्यूटर से जुड़े सभी उपकरण
(C) कंप्यूटर का स्मृति भंडार
(D) कंप्यूटर का डाटा

15. हार्डवेयर किसे कहते है?

(A) कंप्यूटर के संचालन के लिए प्रोग्राम
(B) कंप्यूटर से जुड़े सभी उपकरण
(C) कंप्यूटर का स्मृति भंडार
(D) कंप्यूटर का डाटा