कंप्यूटर

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness GK Question): सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC CGL, Banking, VYAPAM, RRB, LDC, UDC, DEO, Stenographer, Steno Typist के लिए कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान (Computer Awareness GK) पर अक्सर पूछे जाने वाले कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के महत्वपूर्ण सवाल जवाब दिये गये है। इसके अध्ययन के बाद कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) में आपको अन्य कुछ पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

1. डेटाबेस के तत्व क्या है?

(A) डेटाबेस स्कीमा
(B) स्कीमा ऑब्जेक्ट
(C) टेबिल
(D) उपयुक्त सभी

2. इनफार्मेशन का हिंदी क्या होता है?

(A) कुछ देना
(B) कुछ देना और कुछ लेना
(C) किसी को कुछ बताना
(D) कुछ लेना

3. डाटा (Data) का क्या अर्थ है?

(A) कुछ देना
(B) कुछ देना और कुछ लेना
(C) भंडारण
(D) कुछ लेना

4. डेटाबेस कितने प्रकार के होते है?

(A) चार प्रकार के
(B) सात प्रकार के
(C) नौ प्रकार के
(D) तीन प्रकार के

5. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड किसका उदाहरण है?

(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) कम्पाइलर
(D) रनिंग प्रोग्राम

6. मोडिफायर की कौन सी कहलाती है?

(A) शिफ्ट
(B) इण्ड
(C) आल्ट
(D) उपयुक्त सभी

7. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं क्या थी?

(A) वैक्‍यूम ट्यूब का प्रयोग
(B) पंचकार्ड पर आधारित
(C) संग्रहण के लिए मैग्‍नेटिक ड्रम का प्रयोग
(D) उपयुक्त सभी

8. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य घटक कौन से है?

(A) इलेक्ट्रान टयूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) एल एस आई
(D) इनमें से कोई नहीं

9. कंप्यूटर की कितनी पीढ़ियां होती हैं?

(A) तीन पीढ़ियां
(B) चार पीढ़ियां
(C) पांच पीढ़ियां
(D) छ: पीढ़ियां

10. कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक क्या है?

(A) माइक्रो प्रोसेसर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) सुपर कंप्यूटर
(D) नैनो कंप्यूटर

11. माइक्रो कंप्यूटर की शुरुआत किस पीढ़ी से हुई?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) चतुर्थ पीढ़ी
(C) द्वितीय पीढ़ी
(D) तृतीय पीढ़ी

12. अगली पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग किया गया?

(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) नैनो ट्यूब्स
(C) चिप
(D) मध्यम स्केल एकीकरण

13. क्रॉलिंग, इंडेक्सिंग और रैंकिंग शब्द किससे संबंधित है?

(A) धोखाधड़ी (फिशिंग)
(B) खोजी इंजन (सर्च इंजन)
(C) विचरकों (ब्राउजर्स)
(D) इंटरनेट सेवा प्रदाताओं

14. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में किसका प्रयोग होता था?

(A) निर्वात नलिकाओं (वैक्यूम ट्यूब)
(B) प्रथनकों (ट्रांजिस्टर्स)
(C) अर्द्धचालकों
(D) यांत्रिक गियर्स

15. कर्नेल (Kernel) मीनिंग इन हिंदी

(A) यह ऐसा कंप्यूटर क्रमादेश (प्रोग्राम) है जो सभी निष्पादित उपयोज्याताओं (यूलिटीटीज का समन्वय करता है।)
(B) यह ऐसा कंप्यूटर क्रमादेश (प्रोग्राम) है जो सभी कम्प्यूटर प्रचालनों को नियंत्रित करता है।
(C) यह ऐसा कंप्यूटर क्रमादेश (प्रोग्राम) है जो सभी प्रणाली प्रक्रियाओं को निर्धारित और व्यवस्थित करता है।
(D) यह ऐसा कंप्यूटर क्रमादेश (प्रोग्राम) है जो उपयोगकर्ता और प्रचालन प्रणाली के बीच एक अंतराफलक उपलब्ध करवाता है।