भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया?
(A) सी डैक
(B) आईआईटी कानपुर
(C) बार्क
(D) आईआईटी दिल्ली
Explanation : भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास सी-डैक संस्था ने किया है। सी-डैक की फुल फॉर्म सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC: Centre for Development of Advanced Computing) है। 'परम' सुपर कंप्यूटर 1987 में पुणे स्थित सी-डैक में बनाया गया था। परम शब्द संस्कृत लैंग्वेज से लिया गया है जिसका मतलब होता है सुप्रीम यानी कि सबसे ऊपर। वर्ष 1998 में भारत द्वारा परम-10000 नामक सुपर कंप्यूटर विकसित किया गया। यह भारत के लिए एक महान् उपलब्धि थी, क्योंकि इसके निर्माण से भारत ने उच्च कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अमरीका तथा कई अन्य विकसित देशों का वर्चस्व समाप्त कर दिया।
....और आगे पढ़ें
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams