करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारत की पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल कौन सी है?

(A) तांडव
(B) त्रिनेत्र
(C) सक्षम
(D) रुद्रम

2. ऑपरेशन मेरी सहेली का उद्देश्य क्या है?

(A) लड़कियों में आत्मरक्षा की शिक्षा को प्रोत्साहन देना
(B) रेलों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ावा देना
(C) महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशना
(D) लड़कियों के बालश्रम के विरुद्ध जागरूकता बढाना

3. किस अरब देश ने पहला नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र प्रारंभ किया है?

(A) इराक
(B) सऊदी अरब
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) मिस्र

4. दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता टेक हब कौन बना है?

(A) म्यूनिक
(B) लंदन
(C) बेंगलुरु
(D) शंधाई

5. दुनिया का सबसे पुराना भित्ति चित्र कहां मिला है?

(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) इंडोनेशिया
(D) भारत

6. पूर्व सैनिक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 13 जनवरी
(B) 12 जनवरी
(C) 14 जनवरी
(D) 15 जनवरी

7. भारत का पहला ‘फायर पार्क’ कहां स्थापित किया गया है?

(A) जयपुर
(B) भोपाल
(C) भुवनेश्वर
(D) नई दिल्ली

8. ब्रेक आउट इकोनॉमिक्स 2020 में भारत का कौन सा स्थान है?

(A) दूसरे
(B) पहले
(C) चौथे
(D) इनमें से कोई नहीं

9. कायाकल्प पुरस्कार 2020 किसने जीता है?

(A) एम्स दिल्ली
(B) एम्स भुवनेश्वर
(C) एम्स ऋषिकेश
(D) इनमें से कोई नहीं

10. अमेरिकी सेना के पहले भारतीय मूल के CIO कौन बने है?
11. पुरुष टेस्ट मैच में पहली बार महिला अंपायर कौन बनी?
12. खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कहां हुआ था?

(A) लद्दाख
(B) गुलमर्ग
(C) कारगिल
(D) शिमला

13. साउथ एशिया ग्रुप फॉर एनर्जी (SAGE) के प्रमुख कौन है?

(A) राकेश सिन्हा
(B) प्रतिमा मित्तल
(C) राम विनय शाही
(D) वीरेंदर कुमार पॉल

14. सोमालिया में भारत के राजदूत कौन है?

(A) शिवेंद्र जोशी
(B) गौतम चौहान
(C) वीरेंदर कुमार पॉल
(D) राजनाथ सिंह

15. भारतीय सेना द्वारा गठित मानवाधिकार सेल के प्रमुख कौन है?

(A) शिवेंद्र जोशी
(B) खुशवंत सिंह
(C) गौतम चौहान
(D) राजनाथ सिंह