करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. भारत का काला धन कहां गया?

(A) जमीन में गाड़ा गया
(B) विदेशी बैंकों में
(C) बैंक लाकरों में
(D) इनमें से कोई नहीं

2. विदेशों में भारत का कितना काला धन जमा है?

(A) 34 लाख करोड़ रुपये
(B) 50 लाख करोड़ रुपये
(C) 125 लाख करोड़ रुपये
(D) कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं

3. भारत में काला धन कितना है?

(A) 34 लाख करोड़ रुपये
(B) 50 लाख करोड़ रुपये
(C) 100 लाख करोड़ रुपये
(D) कोई विश्वसनीय अनुमान नहीं

4. विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 16 जून
(B) 17 जून
(C) 18 जून
(D) 19 जून

5. अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 जून
(B) 15 जून
(C) 10 जून
(D) 08 जून

6. कौनसा राज्य अब संस्कृत में भी प्रेस रिलीज जारी करेगा?

(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

7. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भारत किस वर्ष सर्वाधिक आबादी वाला देश होगा?

(A) 2027
(B) 2026
(C) 2025
(D) 2024

8. पाकिस्तान के आईएसआई (ISI) प्रमुख कौन है?

(A) असलम शेख
(B) फैज़ हमीद
(C) आसिम मुनीर
(D) अनवर कासिम

9. विश्व का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र कहां स्थित है?

(A) माउंट कैलाश
(B) सियाचिन
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) अनंतनाग

10. डैनी काये मानवाधिकार पुरस्कार विजेता कौन है?

(A) दीपिका पादुकोण
(B) आलिया भट्ट
(C) प्रियंका चोपड़ा
(D) दिशा पटानी

11. सर्वाधिक कमाई करने वाला खिलाड़ी कौन है?

(A) नेमार
(B) लियोनेल मेसी
(C) रॉजर फेडरर
(D) विराट कोहली

12. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2019 का विषय क्या है?

(A) मशीनरी से नहीं पढ़ाई से बचपन तैयार करो
(B) बच्चों को फील्ड में नहीं सपनों पर काम करना चाहिए
(C) बचपन बचाने का हर संभव प्रयास
(D) मजदूरी से बचाओ, पढ़ाई में लगाओ बचपन

13. वलसा देवरालु त्योहार किस राज्य में मनाया गया?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

14. किस राज्य में बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करने पर जेल की सजा है?

(A) सिक्किम
(B) तेलंगाना
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश

15. वर्ल्ड चाइल्डहुड इंडेक्स में भारत की स्थिति क्या है?

(A) 110
(B) 111
(C) 112
(D) 113