करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस अकील अहमद कुरैशी
(B) एस. रवींद्र भट्ट
(C) इंद्रजीत महांति
(D) रामलिंगम सुधाकर

2. न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के चेयरपर्सन कौन है?

(A) आरवी रवींद्रनाथ
(B) ए.के. ढींगरा
(C) अर्जन कुमार सिकरी
(D) अर्जन कुमार सिकरी

3. विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) रोम
(B) जेनेवा
(C) लंदन
(D) न्यूयार्क

4. मौसम विज्ञान का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) हेनरी फ्रांसिस ब्लैनफर्ड
(B) अरस्तु
(C) प्लेटो
(D) सुकरात

5. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) शिमला
(B) नई दिल्ली
(C) गुवाहाटी
(D) चेन्नई

6. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कौन है?

(A) मृत्युंजय महापात्र
(B) प्रतापसिंह राणे
(C) मृदुला सिन्हा
(D) चर्चिल अलेमाओ

7. विश्व हीमोफीलिया दिवस 2019 की थीम क्या थी?

(A) Reaching Step to Care
(B) Reaching Out: The First Step to Care
(C) First Step to Care
(D) Reaching First Step to Care

8. जी-20 की बैठक 2019 में कहां पर होगी?

(A) अर्जेंटीना
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) जापान

9. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) लखनऊ
(B) दिल्ली
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) उत्तराखंड

10. भारतीय कुश्ती संघ की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1990
(C) वर्ष 1988
(D) वर्ष 1958

11. भारतीय सांख्यिकी संस्थान का मुख्यालय कहाँ है?

(A) दिल्ली
(B) बंगलुरू
(C) मिज़ोरम
(D) कोलकाता

12. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) 1 दिसम्बर, 1965
(B) 10 मार्च, 1969
(C) 27 जुलाई, 1984
(D) 17 दिसंबर, 1931

13. नाटो (NATO) का मुख्यालय कहाँ पर है?

(A) काठमाडू, नेपाल
(B) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(C) नई दिल्ली, भारत
(D) वाशिंगटन, अमेरिका

14. नाटो (NATO) की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 नवम्बर, 1949
(B) 4 अप्रैल, 1949
(C) 1 मई, 1949
(D) 15 नवम्बर, 1949

15. नाटो (NATO) में कितने देश शामिल है?

(A) 25 सदस्य देश
(B) 27 सदस्य देश
(C) 29 सदस्य देश
(D) 30 सदस्य देश