करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

(A) कौशलेंद्र सिंह पटेल
(B) डाॅ. भगवान लाल सहनी
(C) आचार्य तालु
(D) सुधा यादव

2. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) कौशलेंद्र सिंह पटेल
(B) आचार्य तालु
(C) डाॅ. भगवान लाल सहनी
(D) सुधा यादव

3. 91वें ऑस्कर पुरस्कार में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला?

(A) डार्केस्ट ऑवर
(B) ग्रीन बुक
(C) थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइट एबिंग, मिसौरी
(D) रोमा

4. अफ्रीकी संघ (African Union) के अध्यक्ष कौन है?

(A) मौसा फकी
(B) अब्देल फतह अल-सीसी
(C) होस्नी मुबारक
(D) पाल कगामें

5. एनएसजी (NSG) के महानिदेशक कौन है?

(A) दीपक साहू
(B) सुदीप लखटकिया
(C) एस.पी. सिंह
(D) दिनेश्वर शर्मा

6. आईसीएआई (ICAI) के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रफुल्ल पी छाजड़
(B) अतुल कुमार गुप्ता
(C) वंजना एन. सरना
(D) नीरज कुमार गुप्ता

7. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक कौन हैं?

(A) ओ.पी. सिंह
(B) दीपक चौहान
(C) राजेश रंजन
(D) राजेश नौटियाल

8. लक्षद्वीप (Lakshadweep) के मुख्यमंत्री कौन है?

(A) किरण बेदी
(B) एन.रंगास्‍वामी
(C) वी वैथिलिंगम
(D) मुख्यमंत्री पद नहीं होता

9. पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री कौन है?

(A) किरण बेदी
(B) एन.रंगास्‍वामी
(C) वी वैथिलिंगम
(D) वी. नारायणसामी

10. केंद्रीय सूचना आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 12 अक्टूबर 2005
(B) 22 अक्टूबर 2005
(C) 12 नवम्बर 2005
(D) 22 नवम्बर 2005

11. केंद्रीय सूचना आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(A) सुधीर भार्गव
(B) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(C) वंजना एन. सरना
(D) नीरज कुमार गुप्ता

12. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 22 अक्टूबर 1993
(B) 18 सितंबर 1993
(C) 12 अक्टूबर 1993
(D) 28 सितंबर 1993

13. आयुध निर्माणी बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) पी.के. श्रीवास्तव
(B) सौरभ कुमार
(C) राजेश चौबे
(D) जी.जी. सिंह

14. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) एस. रमेश
(B) प्रनब के. दास
(C) एस. दीपक
(D) रानी सिंह नायर

15. भारत में नेपाल के राजदूत कौन है?

(A) मंजीव सिंह पुुरी
(B) नीलाम्बर आचार्य
(C) विक्रम मिश्री
(D) नवतेज सरना