करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. प्रवासी भारतीय दिवस 2019 मुख्य अतिथि कौन है?

(A) हिमांशु गुलाटी
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) प्रवीण कुमार जुगनुथ
(D) कंवलजीत सिंह बक्शी

2. प्रवासी भारतीय दिवस 2019 थीम (Theme) क्या है?

(A) प्रवासी भारतीयों की भारत में वापसी की योजना
(B) भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों का वित्त योगदान
(C) नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका
(D) भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों की अबतक की भूमिका

3. पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस साकिब निसार
(B) जस्टिस मदन बी लोकुर
(C) आरिफ अल्वी
(D) जस्टिस आसिफ सईद खोसा

4. सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाला पहला राज्‍य कौन है?

(A) झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात

5. पहला फिलिप कोटलर अवार्ड किसे दिया गया है?

(A) इमरान खान
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) डोनाल्ड ट्रंप
(D) व्लादिमीर पुतिन

6. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव कौन है?

(A) पी.एन. सुकुल
(B) आलोक वर्मा
(C) जयदीप गोविंद
(D) टीसीए अनंत

7. राष्ट्रीय हरी न्यायाधिकरण के अध्यक्ष 2020

(A) न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
(B) न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा
(C) न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल
(D) न्यायमूर्ति यूडी साल्वी

8. बांग्लादेश में कितने राज्य (State) हैं?

(A) 60 राज्य
(B) 64 राज्य
(C) 70 राज्य
(D) 74 राज्य

9. बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति कौन है?

(A) सैयद नजरुल इस्लाम
(B) शेख मुजीबुर्रहमान
(C) अबू सईद चौधरी
(D) मोहम्मद मोहम्मदुल्लाह

10. बांग्लादेश का प्रथम प्रधानमंत्री कौन है?

(A) शेख मुजीब
(B) ताजुद्दीन अहमद
(C) मोहम्मद मंसूर अली
(D) फ़ख़रुद्दीन अहमद

11. नीति आयोग के सीईओ (CEO) कौन है?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) बी.के. सारस्वत
(D) अमिताभ कांत

12. हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) जावेद अख्तर
(B) ए.आर.रहमान
(C) मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी
(D) शबाना आजमी

13. चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर 2018 पुरस्कार किसको दिया गया?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) शीला दीक्षित
(B) सुषमा स्वराज
(C) उमा भारती
(D) वसुंधरा राजे

14. फिक्की (FICCI) के वर्तमान महासचिव कौन है?

(A) संदीप सोमानी
(B) दिलीप चिनॉय
(C) दिलीप चिनॉय
(D) पंकज पटेल

15. मिस यूनिवर्स 2018 विजेता कौन है?

(A) डेमी-ले नेल पीटर्स (Demi-Leigh Nel-Peters)
<(B) कैटरियोना ग्रे (Catriona Gray)
(C) पिया वुर्ट्ज़बाक (Pia Wurtzbach)
(D) आइरिस मितेनेयर (Iris Mittenaere)