करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. मेक्सिको के राष्ट्रपति कौन है?

(A) अर्नेस्टो ज़ेदिलो
(B) विसेन्ट फॉक्स
(C) एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर
(D) फेलिप केल्डेरोन

2. गणतंत्र दिवस 2019 के मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) सिरिल रमाफोसा
(B) जैकब जुमा
(C) इमरान खान
(D) ब्लादीन पुतिन

3. भारत का पहला सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन कहां पर बनेगा?

(A) मध्य प्रदेश
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) हिमाचल प्रदेश

4. विश्व का शीर्ष ब्रांड कौन सा है?

(A) गूगल
(B) अमेजन
(C) फेसबुक
(D) एप्पल

5. चैंपियन ऑफ द अर्थ अवॉर्ड 2018 विजेता कौन है?

(A) नरेन्द्र मोदी
(B) इमानुयल मैक्रॉन
(C) डोनाल्ड ट्रंप
(D) a और b दोनों

6. मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

7. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई?

(A) 19 जनवरी 1945
(B) 1 अक्टूबर 1918
(C) 9 फरवरी 1945
(D) 19 जनवरी 1954

8. भारत का वर्तमान सॉलिसिटर जनरल कौन है?

(A) फली एस नरीमन
(B) तुषार मेहता
(C) रंजीत कुमार
(D) बीआर रेड्डी

9. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के सीएमडी कौन है?

(A) अंबिका प्रसाद पंडा
(B) प्रदोष कुमार रथ
(C) चंदा कोचर
(D) बीआर रेड्डी

10. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे पुल कौन सा है?

(A) डैन्यांग-कुनशान ग्रैंड पुल
(B) वेम्बनाद रेल पुल
(C) डिबांग नदी पुल
(D) हांगकांग-झुहाई-मकाऊ पुल

11. वाक्लाव हावेल मानवाधिकार पुरस्कार 2018 किसे मिला?

(A) नादिया मुराद
(B) मुराट अर्सलान
(C) फ्रंटलाइन डिफेंडर्स
(D) ओयुष तितीव

12. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार 2018 किसे मिला?

(A) रेबेका ग्यूमी (Rebeca Gyumi)
(B) जोनिया वापिचाना (Joenia Wapichana)
(C) फ्रंटलाइन डिफेंडर्स (Front Line Defenders)
(D) उपयुक्त सभी को

13. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के नये अध्यक्ष कौन है?

(A) सुधीर मित्तल
(B) अशोक कुमार गुप्ता
(C) देवेन्द्र कुमार सीकरी
(D) आदित्य पुरी

14. म्यांमार में भारत के राजदूत कौन है?

(A) सौरभ कुमार
(B) केपी शर्मा ओली
(C) दीप कुमार उपाध्याय
(D) विद्या देवी भंडारी

15. भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) शेखर बासु
(B) अनिल काकोडकर
(C) विजय गोखले
(D) के.एन. व्यास