करेंट अफेयर्स 2023

करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर 2023 – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाएं पर आधारित करेंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 से आप UPSC, State PSC, SSC, IBPS, Railway, Police जैसी परीक्षाओं व इंटरव्‍यू में पूछे प्रश्न का आसानी से जवाब देकर सफलता पा सकते है।

1. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2018 किसने जीता?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) भारत वटवानी
(B) सोनम वांगचुक
(C) a और b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

2. 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 2019 की थीम क्या है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका
(B) प्रवासी भारतीयों की भारत में वापसी की योजना
(C) भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों का वित्त योगदान
(D) भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों की अबतक की भूमिका

3. वैश्विक शांति सूचकांक 2018 में भारत का कौनसा स्थान है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) 136वाँ
(B) 137वाँ
(C) 138वाँ
(D) 134वाँ

4. भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय कहाँ पर है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई

5. निपाह वायरस बीमारी के प्रकोप के कारण कौनसा राज्य चर्चा में था?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) बिहार
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) गुजरात

6. ई गवर्नमेंट सूचकांक 2018 में भारत का कौनसा स्थान है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) 90वाँ
(B) 95वाँ
(C) 96वाँ
(D) 99वाँ

7. पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग उत्तर प्रदेश में कितने जिलों से गुजरेगा?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) 7 जिलों
(B) 8 जिलों
(C) 9 जिलों
(D) 10 जिलों

8. रामायण सर्किट योजना की शुरुआत किस देश में हुई?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) नेपाल
(D) इंडोनेशिया

9. अमेरिका की पहली हिंदू सांसद कौन है?

(A) सुनीता विलियम्स
(B) केपी शर्मा ओली
(C) तुलसी गबार्ड
(D) शशि थरूर

10. भारत में नेपाल के राजदूत कौन है?

(A) दीप कुमार उपाध्याय
(B) केपी शर्मा ओली
(C) नीलांबर आचार्य
(D) विद्या देवी भंडारी

11. म्यांमार के राष्ट्रपति कौन है?

(A) आंग सान सू ची
(B) ह्तिन क्याव
(C) विन मिंत
(D) विन टिन

12. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक कौन है?

(A) संजय कुमार मिश्रा
(B) राकेश अस्थाना
(C) करनाल सिंह
(D) एम. नागेश्वर राव

13. वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन है?

(A) बान की मून
(B) एंटोनियो गुटेरेश
(C) कोफ़ी अन्नान
(D) बुतरस घाली

14. आसियान (ASEAN) के वर्तमान महासचिव कौन है?

(A) जनरल लिम जौक होई
(B) योंग केंग योंग
(C) सुरिन पिट्सवान
(D) ले लुओंग मिन्ह

15. नाटो (NATO) के वर्तमान महासचिव कौन है?

(A) ऐन्डर्स फोग़ रासमुसन
(B) हेस्टिंग्स इस्माय
(C) जेन्स स्टोल्टेनबर्ग
(D) जाप डी हूप शेफ़र