सुकरचकिया मिसल के संस्थापक कौन थे?

(A) चरत सिंह
(B) जस्सा सिंह
(C) नवाब कपूर सिंह
(D) छज्जा सिंह

Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam-2021

Answer : चरत सिंह

Explanation : सुकरचकिया मिसल के संस्थापक चरत सिंह (Charat Singh) थे। पंजाब में 1763 ई. से 1773 ई. के बीच छोटे-छोटे सिख राज्यों की स्थापना हुई, ये राज्य मिसल कहलाते थे। जस्सा सिंह के नेतृत्व में ही दल खालसा 12 स्वतंत्र मिसल या जत्थों में विभाजित हो गया था। कनिंघम ने यहां मिसल को अरबी भाषा का शब्द बताया, जिसका अर्थ है- 'समान या एक जैसा। प्रत्येक मिसल का अपना एक झंडा, नाम तथा निशान होता था। उत्तरवर्ती मुगल शासकों द्वारा अहलूवालिया मिसल के संस्थापक सरदार जस्सा सिंह को सुल्तान-ए-कौम की उपाधि मिली। इनमें से पांच शक्तिशाली मिसलें थीं-भंगी, अहलूवालिया, सुकरचकिया, कन्हैया तथा नक्कई, इनमें भंगी मिसल सबसे शक्तिशाली थी। बता दे कि महाराजा रणजीत सिंह सुकरचकिया मिसल से संबंधित थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sukerchakia Misl Ke Sansthapak Kaun The