सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष कौन है 2023

(A) नाना पटोले
(B) राजन साल्वी
(C) अजीत पवार
(D) राहुल नार्वेकर

2. भारत के वर्तमान केंद्रीय सतर्कता आयुक्त कौन है 2023

(A) वी.के. सारस्वत
(B) के.वी. चौधरी
(C) सुरेश एन पटेल
(D) विजय शर्मा

3. अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया कौन है 2023

(A) तुषार मेहता
(B) के.के. वेणुगोपाल
(C) आर वेंकटरमणी
(D) केएम नटराज

4. हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) न्यायमूर्ति सूर्यकान्त
(B) न्यायमूर्ति हमीदुल्ला बेग
(C) न्यायमूर्ति गिरीश साहनी
(D) न्यायमूर्ति शेखर मंडे

5. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) जस्टिस ए.ए. सैयद
(B) जस्टिस मोहम्मद रफीक
(C) जस्टिस सबीना
(D) जस्टिस इन्द्रजीत महांति

6. महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

(A) अहमदनगर
(B) अकोला
(C) पुणे
(D) सोलापुर

7. महाराष्ट्र में सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

(A) पुणे
(B) नासिक
(C) अहमदनगर
(D) सोलापुर

8. सर्वाधिक संगमरमर भंडार उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?

(A) चमोली
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) देहरादून
(D) पिथौरागढ़

9. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
(B) न्यायमूर्ति बिस्वनाथ सोमादर
(C) न्यायमूर्ति विपिन सांघी
(D) न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता

10. कुमाऊं में कुली बेगार की प्रथा कब समाप्त हुई?
Question Asked : उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019

(A) 1921
(B) 1922
(C) 1944
(D) 1938

11. सहस्त्र ताल (Sahastra Tal) कहां स्थित है?

(A) रुद्रप्रयाग
(B) हरिद्वार
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) देहरादून

12. रूपकुंड झील कहां स्थित है?

(A) टिहरी गढ़वाल
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) हरिद्वार

13. उत्तराखंड का खेल मंत्री कौन है 2023

(A) सुबोध उनियाल
(B) अरविंद पांडेय
(C) रेखा आर्य
(D) पुष्कर सिंह धामी

14. मैहर मंदिर में कितनी सीढ़ियां हैं?

(A) 1053 सीढ़ियां
(B) 1063 सीढ़ियां
(C) 1100 सीढ़ियां
(D) 1630 सीढ़ियां

15. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कौन है 2023

(A) रवि मलिमथ
(B) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
(C) जयराम ठाकुर
(D) बंडारू दत्तात्रेय