जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. सिमलीपाल नेशनल पार्क कहां स्थित है?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

2. CFC का पूरा नाम क्या है?

(A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बाइड
(C) क्लोरीन फ्लोरीन कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बोफ्लोरो क्लोराइड

3. मयूरभंज खान किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) कॉपर के लिए
(B) एल्युमीनियम के लिए
(C) लौह-अयस्क के लिए
(D) बॉक्साइट के लिए

4. पीला बुखार किससे फैलता है?

(A) मादा मच्छर के काटने से
(B) नर मच्छर के काटने से
(C) जल
(D) वायु

5. विद्युत परिपथ में किसकी गति से विद्युत धारा बनती है?

(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉड
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन

6. निकट दृष्टि दोष में कौन सा लेंस प्रयोग होता है?

(A) बेलनाकार
(B) उत्तल-अवतल
(C) उत्तल
(D) अवतल

7. चेचक के विषाणु का नाम क्या है?

(A) वायरोला मेजर
(B) वायरोला माइनर
(C) सार्स-कोव 2
(D) A और B दोनों

8. सरकारिया आयोग का गठन क्यों किया गया?

(A) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य संबंधों की समीक्षा के लिए
(B) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य संबंधों की समीक्षा के लिए
(C) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य संबंधों की समीक्षा के लिए
(D) संघ और राज्यों के मध्य संबंधों की समीक्षा के लिए

9. जादूगोड़ा किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

10. जादूगोड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) लौह-अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) सोना
(D) यूरेनियम

11. किस क्रांतिकारी को गोरखपुर जेल में फांसी दी गई?

(A) अशफाक उल्ला खाँ
(B) रोशन सिंह
(C) राजेंद्र लाहिड़ी
(D) राम प्रसाद बिस्मिल

12. गैर-इस्लामी प्रथाओं का प्रचलन किसके शासनकाल में प्रारंभ हुआ?

(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) शेरशाह
(D) अकबर

13. किसके पक्षधर नेहरू थे, किंतु गांधी नहीं थे?

(A) सत्य
(B) अहिंसा
(C) अस्पृश्यता
(D) भारी औद्योगीकरण

14. किस विदेशी राजा ने भारत में बौद्ध विहार बनाने अनुमति की मांगी थी?

(A) महेंद्रवर्मन
(B) मेघवर्मन
(C) यशोवर्मन
(D) शशांकवर्मन

15. अशोक के द्वितीय शिलालेख में किसका उल्लेख नहीं है?

(A) चोल
(B) सातवाहन
(C) पाण्ड्य
(D) सतियपुत्र