जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. किस ग्रीनहाउस गैस से ओजोन प्रदूषण नहीं होता?

(A) मेथेन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन ऑक्साइड्स
(D) जल वाष्प

2. वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है?

(A) वर्षा करती है
(B) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(C) पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है
(D) वायुमंडल में ऑक्सीजन उत्पन्न करती है

3. पर्यावरणीय अपकर्ष से क्या अभिप्राय है?

(A) पर्यावरणीय गुणों का पूर्णरूप से निम्नीकरण
(B) मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना
(C) पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असन्तुलन
(D) उपरोक्त सभी

4. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च कहाँ स्थित है?

(A) बंगलुरु
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मुंबई

5. गंगूबाई हंगल कौन है?

(A) इतिहासकार
(B) शास्त्रीय गायिका
(C) लेखिका
(D) अभिनेत्री

6. पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?

(A) स्मिता पाटिल
(B) नरगिस दत्त
(C) मीना कुमारी
(D) मधुबाला

7. भारत को पोलियो मुक्त कब घोषित किया गया?

(A) मार्च 2014
(B) मार्च 2015
(C) मार्च 2016
(D) मार्च 2017

8. आदिवासियों का कुंभ कहां लगता है?

(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) करौली

9. ऊंट की खाल पर किया चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता हैं?

(A) मेवाड़ शैली
(B) मारवाड़ शैली
(C) बीकानेर शैली
(D) इनमें से कोई नहीं

10. लोंगेवाला की लड़ाई किस जिले में हुई?

(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

11. उड़न गिलहरी कौन से अभ्यारण में पाई जाती है?

(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) सीता माता अभ्यारण
(C) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान

12. सीता माता अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) शेर
(B) उड़न गिलहरी
(C) भालू
(D) काला हिरण

13. तेरहताली नृत्य कहां का प्रसिद्ध है?

(A) केला देवी के मेले में
(B) रामदेवजी के मेले में
(C) तेजाजी के मेले में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. भारत के राष्ट्रगान के रचयिता कौन हैं?

(A) रबींद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) पिडिमारी वेंकट सुब्बाराव
(D) पिंगली वेंकैया

15. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1951
(D) वर्ष 1952