जीके क्वेश्चन 2023

जीके क्वेचन 2023 इन हिंदी : बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम यहां इतिहास, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके क्वेचन के वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद कर सकते हैं।

1. राज्यसभा का दूसरा नाम क्या है?

(A) विधानपरिषद्
(B) वरिष्ठ सदन
(C) उच्च सदन
(D) निम्न सदन

2. राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 12 सदस्यों को
(B) 10 सदस्यों को
(C) 8 सदस्यों को
(D) 6 सदस्यों को

3. भारतीय संविधान का चौथा अध्याय किससे संबंधित है?

(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्व से
(B) संसद से
(C) संघीय न्यायपालिका से
(D) मानवाधिकार से

4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1941
(B) वर्ष 1940
(C) वर्ष 1937
(D) वर्ष 1935

5. ‘ऋण माफी’ शब्द किससे संबंधित है?

(A) शिक्षा
(B) उद्योग
(C) तकनीकी
(D) कृषि

6. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की स्थापना कब हुई?

(A) जुलाई 2010
(B) अगस्त 2010
(C) अगस्त 2011
(D) नवंबर 2011

7. स्वतंत्र भारत का प्रथम केंद्रीय बजट किसने प्रस्तुत किया था?

(A) इंदिरा गांधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) आरके षणमुखम चेट्टी
(D) जॉन मथाई

8. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ क्या है?

(A) लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार रहते हैं।
(B) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं हैं।
(C) श्रमिक की सीमांत उत्पादकता शून्य है।
(D) श्रमिकों की उत्पादकता नीची है।

9. प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है?

(A) बैंकिंग
(B) स्वास्थ्य
(C) शिक्षा
(D) कृषि

10. जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए कौन जिम्मेदार था?

(A) कर्नल रेजिनाल्ड डायर
(B) माइकल ओ’ डायर
(C) एचएच आस्कुड्थ
(D) विंस्टन चर्चिल

11. भारतीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(A) व्योमेशचंद्र बनर्जी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) एलन ऑक्टावियन ह्यूम
(D) दादाभाई नौरोजी

12. भारत में पुर्तगालियों ने अपना पहला किला कहां बनाया था?

(A) कोचीन
(B) गोवा
(C) कराइकल
(D) बंगलरु

13. पानीपत का तीसरा युद्ध अहमद शाह अब्दाली ने किसके साथ किया?

(A) मुगल
(B) लोदी
(C) मराठा
(D) खिलजी

14. ग्रीको-बौद्ध कला किस नाम से जानी जाती है?

(A) गांधार कला
(B) मथुरा कला
(C) शुंग कला
(D) मधुबनी कला

15. सिमलीपाल बायोस्फीयर रिजर्व कहां है?

(A) असम
(B) ओडिशा
(C) मेघालय
(D) पश्चिम बंगाल