भारत में सबसे अधिक वेतन मिलने वाला शहर कौन सा है?

Which is the highest paying city in India?

(A) गांधीनगर
(B) चंडीगढ़
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद

Answer : बेंगलुरु

भारत में सबसे अधिक वेतन मिलने वाला शहर बेंगलुरु है। Randstad India के शोध एवं विश्लेषण विभाग रैंडस्टैड इनसाइट्स द्वारा हाल में किए गए अध्ययन में पाया गया कि बेंगलुरु भारत में कर्मचारियों को सर्वाधिक वेतन प्राप्त होता हे। इसमें कर्मचारियों को औसत CTC (कॉस्ट टू कंपनी) देने में इन शहरों को अग्रणी बताया गया है— 1. बेंगलुरु :10.8 लाख रुपये वार्षिक 2. पुणे :10.3 लाख रुपये वार्षिक 3. दिल्ली एनसीआर :9.9 लाख रुपये वार्षिक 4. मुम्बई :9.2 लाख रुपये वार्षिक 5. चेन्नई :7.9 लाख रुपये वार्षिक 6. हैदराबाद :7.9 लाख रुपये वार्षिक 7. कोलकाता : 7.2 लाख रुपये वार्षिक रिसर्च में बेहतर सैलरी में दवा, स्वास्थ्य और सेवा क्षेत्र FMCG और IT क्षेत्र बताया गया है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Sabase Adhik Vetan Milne Wala Shahar Kaun Sa Hai