सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बॉम्बे ब्लड ग्रुप क्या है?

(A) O-
(B) O+
(C) Hh और Oh
(D) AB+

2. विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र किसने बनाया है?

(A) जापान
(B) रूस
(C) चीन
(D) ब्रिटेन

3. स्वतंत्र भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थी?

(A) सुचेता कृपलानी
(B) विजय लक्ष्मी पंडित
(C) सरोजिनी नायडू
(D) मीरा कुमार

4. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?

(A) सुचेता कृपलानी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) श्रीमति विजय लक्ष्मी पंडित
(D) मीरा कुमार

5. भारत कब गुलाम हुआ था?

(A) 1612
(B) 1498
(C) 1492
(D) 1750

6. सबसे पहले रामायण किसने लिखी थी?

(A) हनुमानजी
(B) गोस्वामी तुलसीदास
(C) महर्षि वाल्मीकि
(D) नारद मुनि

7. सबसे पहले तिरंगा किसने फहराया था?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) राजा राम मोहन राय
(C) सिस्टर निवेदिता
(D) जवाहर लाल नेहरू

8. भारत का सबसे पुराना शहर कौन सा है?

(A) वाराणसी
(B) कानपुर
(C) दिल्ली
(D) आगरा

9. भारत का पहला फ्री वाईफाई युक्त गांव कौन सा है?

(A) दूधली गांव
(B) जुगलान
(C) बुपनिया
(D) बरवाटोली

10. संस्कृत भाषा में बनी पहली 3D फिल्म का नाम क्या है?

(A) प्रियमानसम
(B) आदि शंकराचार्य
(C) माई डियर कुट्टिचातन
(D) अनुरक्ति

11. संस्कृत भाषा में बनी पहली फिल्म का नाम क्या है?

(A) प्रियमानसम
(B) आदि शंकराचार्य
(C) माई डियर कुट्टिचातन
(D) भगवतगीता

12. बांग्लादेश का राष्ट्रगान किसने लिखा?

(A) गगन हरकर
(B) समर दास
(C) गुरु रवींद्रनाथ टैगोर
(D) अब्दुल हामिद

13. भारत की सबसे लम्बी सुरंग का नाम क्या है?

(A) चेनानी-नाशरी सुरंग
(B) जवाहर सुरंग
(C) जोजिला सुरंग
(D) पीर पंजाल सुरंग

14. भारत की सबसे लम्बी सुरंग कौनसी है?

(A) नौशारी सुरंग
(B) बनिहाल सुरंग
(C) जोजिला सुरंग
(D) पीर पंजाल सुरंग

15. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) भगवंतराव मंडलोई
(B) पं. रविशंकर शुक्ल
(C) कैलाश नाथ काटजू
(D) गोविन्द नारायण सिंह