सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बिरसा मुंडा का पूरा नाम क्या है | Birsa Munda La Pura Naam Kya Hai
2. राजस्थान के वर्तमान उपमुख्यमंत्री कौन है?

(A) अशोक गहलोत
(B) वसुन्धरा राजे सिंधिया
(C) सचिन पायलट
(D) कोई नहीं है

3. ब्रेल लिपि का आविष्कार किसने किया था?

(A) गैलीलियो गैलिली
(B) इव्हांगेलिस्टा टोर्रिसेली
(C) लुइस ब्रेल
(D) क्रिश्चन हाइजेन्स

4. हरियाणा में सबसे ज्यादा गुरुद्वारे किस जिले में है?

(A) कैथल
(B) पंचकुला
(C) फतेहाबाद
(D) पलवल

5. भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 फरवरी
(B) 08 अक्टूबर
(C) 15 मार्च
(D) 6 अप्रैल

6. मध्यप्रदेश में कर्क रेखा कितने जिलों से होकर गुजरती है?

(A) 10 जिलों से
(B) 4 जिलों से
(C) 11 जिलों से
(D)14 जिलों से

7. मालवा पठार कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश

8. मालवा क्षेत्र में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

(A) मिश्रित मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) काली मिट्टी

9. कौन-सा अभिलेख विश्व के प्रथम विज्ञापन के तौर पर जाना जाता है?

(A) दशपुर अभिलेख
(B) सोहगरा अभिलेख
(C) सुपिया अभिलेख
(D) एरण अभिलेख

10. तुर्रा कलंगी लोकनाट्य किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?

(A) मालवा
(B) निमाड़
(C) बुंदेललखंड
(D) बघेलखंड

11. किस तीर्थ स्थल का प्राचीन नाम मांधाता है?

(A) कामदगिरी
(B) ओंकारेश्वर
(C) अमरकंटक
(D) महेश्वर

12. बैगा विकास अभिकरण (Baiga Development Agency) क्या है?

(A) पिछड़ी जातियों के विकास के लिए योजना
(B) तीन विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए योजना
(C) सभी पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए योजना
(D) पिछड़ी जनजातियों के पलायन रोकने के लिए योजना

13. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?

(A) महेश्वर
(B) अमरकंटक
(C) मुरैना
(D) दतिया

14. मध्य प्रदेश कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित है?

(A) 9 जलवायु क्षेत्रों में
(B) 10 जलवायु क्षेत्रों में
(C) 11 जलवायु क्षेत्रों में
(D) 12 जलवायु क्षेत्रों में

15. मध्य प्रदेश के कॉपर सिटी किस शहर को कहते हैं?

(A) जगाधरी
(B) चकारिया
(C) इमालिया
(D) मलजखंड